Toll Plaza: दिल्ली और गुरुग्राम के बीच अब सफर करना महंगा हो गया है।
Toll Plaza: दिल्ली और गुरुग्राम के बीच अब सफर करना महंगा हो गया है। दोनों शहरों को जोड़ने वाले द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) पर आज से टोल टैक्स लागू कर दिया गया है। इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किया था। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने नई टोल दरें जारी कर दी हैं और रविवार सुबह से टोल वसूली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। साथ ही, गुरुग्राम के खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर भी नई दरें लागू कर दी गई हैं। पढ़िए पूरी खबर…

बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग
गुरुग्राम (Gurugram) के 10 किलोमीटर लंबे हिस्से में फैले द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी ने किया था। तब से अब तक यहां टोल वसूली नहीं हो रही थी। एनएचएआई का कहना है कि टोल प्रणाली लागू होने से सड़क रखरखाव और यातायात प्रबंधन में सुधार होगा। लेकिन, प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन दीपक मैनी ने कहा कि सरकार को बढ़ी हुई दरों को वापस लेना चाहिए, क्योंकि सुविधाएं बढ़ाए बिना ही टोल चार्ज बढ़ा दिए गए हैं। इससे उद्योगों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा और सरकार को उद्यमियों के हितों को ध्यान में रखकर निर्णय लेना चाहिए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
खेड़की दौला टोल प्लाजा पर नई दरें
- कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन- सिंगल ट्रिप- 95 रुपये, डबल ट्रिप- 145 रुपये, मासिक (50 ट्रिप)- 3240 रुपये।
- हल्के व्यावसायिक/हल्के मालवाहक वाहन- सिंगल ट्रिप- 155 रुपये, डबल ट्रिप- 235 रुपये, मासिक (50 ट्रिप)- 5230 रुपये।
- बस या ट्रक (दो एक्सेल)- सिंगल ट्रिप- 330 रुपये, डबल ट्रिप- 495 रुपये, मासिक (50 ट्रिप)- 10960 रुपये।
- तीन एक्सेल व्यावसायिक वाहन- सिंगल ट्रिप- 360 रुपये, डबल ट्रिप- 540 रुपये, मासिक (50 ट्रिप)- 11955 रुपये।
- भारी निर्माण मशीनरी- सिंगल ट्रिप- 515 रुपये, डबल ट्रिप- 775 रुपये, मासिक (50 ट्रिप)- 17190 रुपये।
- चार से ज्यादा एक्सेल वाहन- सिंगल ट्रिप- 630 रुपये, डबल ट्रिप- 940 रुपये, मासिक (50 ट्रिप)- 20925 रुपये।
बिजवासन टोल प्लाजा (द्वारका एक्सप्रेसवे) की दरें
- कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन- सिंगल ट्रिप- 220 रुपये, डबल ट्रिप- 330 रुपये, मासिक (50 ट्रिप)- 3240 रुपये।
- हल्के व्यावसायिक/हल्के मालवाहक वाहन- सिंगल ट्रिप- 355 रुपये, डबल ट्रिप- 335 रुपये, मासिक (50 ट्रिप)- 11890 रुपये।
- बस या ट्रक (दो एक्सेल)- सिंगल ट्रिप- 745 रुपये, डबल ट्रिप- 1120 रुपये, मासिक (50 ट्रिप)- 24915 रुपये।
- तीन एक्सेल व्यावसायिक वाहन- सिंगल ट्रिप- 815 रुपये, डबल ट्रिप- 1225 रुपये, मासिक (50 ट्रिप)- 27180 रुपये।
- भारी निर्माण मशीनरी- सिंगल ट्रिप- 815 रुपये, डबल ट्रिप- 1225 रुपये, मासिक (50 ट्रिप)- 27180 रुपये।
- चार से अधिक एक्सेल वाहन- सिंगल ट्रिप- 1425 रुपये, डबल ट्रिप- 2140 रुपये, मासिक (50 ट्रिप)- 47565 रुपये।
दोनों टोल के बीच लागू हुई संयुक्त व्यवस्था
परिवहन मंत्रालय ने द्वारका एक्सप्रेसवे के बिजवासन और खेड़की दौला टोल के बीच जॉइंट टोल सिस्टम लागू किया है। इस व्यवस्था के तहत यदि कोई वाहन 24 घंटे के भीतर एक ही दिशा में दोनों टोल से गुजरता है, तो उसे दूसरे टोल पर केवल अंतर की राशि देनी होगी। यह पूरी प्रक्रिया फास्टैग के माध्यम से अपने आप संचालित होगी जिससे यात्रियों से किसी प्रकार की अतिरिक्त वसूली न हो।

ये भी पढ़ेंः Whatsapp: Whatsapp के करोड़ों यूज़र्स को बड़ा झटका, जानिए कैसे?
टोल पर मिलेगी कई छूटें
- एक दिन में आने-जाने पर 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
- महीने में 50 बार यात्रा करने वालों को करीब 33 प्रतिशत राहत दी जाएगी।
- 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले निजी वाहन मालिकों के लिए 340 रुपये मासिक पास की सुविधा दी गई है।
- कमर्शियल वाहनों को 50 प्रतिशत छूट मिलेगी।
- निजी कार, जीप या वैन के लिए वार्षिक पास 3000 रुपये रखा गया है, जो 200 यात्राओं या एक वर्ष तक मान्य रहेगा।
स्थानीय लोगों ने टोल फ्री की मांग उठाई
द्वारका एक्सप्रेसवे वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष याशिश यादव ने कहा कि दिल्ली इलाके में अभी एक्सप्रेसवे का कुछ हिस्सा अधूरा है, इसलिए इस समय टोल वसूली शुरू करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के लिए टोल फ्री सुविधा दी जानी चाहिए।
उनका कहना है कि अगर टोल दरें इतनी ऊंची रहीं, तो लोग फिर से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल शुरू कर देंगे, जिससे वहां ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार से टोल दरों पर पुनर्विचार करने की अपील की।
ये भी पढ़ेंः Delhi: दिल्ली के इंजीनियर ने सिर्फ़ 6 साल में ख़त्म किया 53 लाख का लोन, जानिए कैसे?
एक लाख से अधिक वाहन करते हैं रोजाना यात्रा
जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन औसतन एक लाख से अधिक वाहन द्वारका एक्सप्रेसवे से गुजरते हैं। इनमें से करीब 80 हजार वाहन पहले दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करते थे। अब नई टोल दरें लागू होने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या लोग इस आधुनिक एक्सप्रेसवे को प्राथमिकता देंगे या फिर पुराने मार्ग की ओर लौटेंगे।

