गर्मियों की छुट्टी में जिम कॉर्बेट जने वाले..पहले ये खबर पढ़ लीजिए

TOP स्टोरी उत्तराखंड

Tourists in Nainital: अगर आप भी होली और गर्मियों की छुट्टी में घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खास खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि नैनीताल (Nainital) में सैलानियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। सैलानियों के आने से नगर की रंगत में निखार आने लगा है। उम्मीद है कि अगले दो दिन सैलानियों की संख्या में और तेजी से बढ़ोतरी होगी। लेकिन इस बीच एक बुरी ख़बर ये कि कार्बेट नेशनल पार्क (Corbett National Park) में जिप्सी सफारी के बाद अब नेचर गाइड का भी चार्ज बढ़ा दिया गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढे़ंः ग्रेटर नोएडा के ये 19 गांव बनेंगे स्मार्ट..यीडा देगी शहर जैसी सुविधा
सैलानियों की संख्या बढ़ने से पर्यटन (Tourism) कारोबारी में काफी खुशी है। स्नोव्यू, राजभवन, चिड़ियाघर, हिमालय दर्शन में सैलानियों की पूरे दिन आवाजाही रहने से चहल पहल रही। शाम के समय में मालरोड पर भी खूब रौनक देखने को मिली। झील में भी काफी संख्या में नौकायन करते सैलानी दिखाई दिए। अधिकांश होटलों में एडवांस बुकिंग भी होनी शुरू हो गई है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के महासचिव वेद साह के मुताबिक वीकेंड के साथ ही होली पर पर्यटकों की भीड़ बढ़ने के आसार हैं। उन्होंने कहा कि कारोबारियों ने आगामी सीजन को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

ये भी पढ़ेंः कोरोना काल में वसूली गई 15% फीस वापसी पर बड़ा अपडेट पढ़िए

Pic Social Media

कार्बेट पार्क भ्रमण में अब देने होंगे गाइड शुल्क

आपको बता दें कि कार्बेट नेशनल पार्क (Corbett National Park) में जिप्सी सफारी के बाद अब नेचर गाइड का भी चार्ज बढ़ा दिया गया है। नए आदेश के बाद अब पर्यटकों को जिप्सी व कैंटर सफारी के लिए सौ रुपये अतिरिक्त चार्ज देने होंगे। कार्बेट पार्क में ढिकाला, बिजरानी, गिरिजा, दुर्गादेवी, ढेला, झिरना, पाखरो व सोनानदी पर्यटन जोन हैं।
पर्यटक यहां जिप्सी और कैंटर से डे सफारी करते हैं। हर जिप्सी और कैंटर में पर्यटकों के साथ विभाग में पंजीकृत नेचर गाइड को ले जाना अनिवार्य कर दिया गया है। गाइड ही सफारी के दौरान कार्बेट पार्क से संबंधित जानकारियां पर्यटकों को देता है। साथ ही पार्क के नियमों का भी अनुपालन करवाता है।

अभी तक जिप्सी का आठ सौ रुपये और कैंटर से सफारी में 1050 रुपये चार्ज पर्यटकों को देना होता है। नेचर गाइड काफी समय से शुल्क बढ़ाने की मांग कर रहे थे। अब जिप्सी में नौ सौ रुपये व कैंटर में गाइड शुल्क 1150 रुपये देना होगा। वर्तमान में कार्बेट पार्क में 160 नेचर गाइड पंजीकृत हैं। जिनका नंबर रोटेशन सिस्टम के तहत आता है।

जानिए कब बढ़ा था जिप्सी सफारी शुल्क

आपको बता दें कि कार्बेट पार्क (Corbett National Park) में गाइड शुल्क (Guide Fee) से पहले पिछले साल सितंबर में डे सफारी और नाइट स्टे का चार्ज भी बढ़ाया गया है। सितंबर से पहले जहां अधिकतम छह लोग 43 सौ रुपये में सफारी कर लेते थे। वर्तमान में अधिकतम छह लोग 6800 रुपये में जाते हैं।

Pic Social Media

जिप्सी का चार्ज भी अलग-अलग

पर्यटकों को सफारी में जाने के लिए जिप्सी का भी चार्ज पर्यटन जोन के हिसाब से अलग-अलग देना होता है। बिजरानी के लिए जिप्सी शुल्क 25 सौ रुपये, ढेला, गिरिजा, दुर्गादेवी व झिरना के लिए 28 सौ रुपये व ढिकाला के लिए एक नाइट स्टे का छह हजार रुपये शुल्क देना होता है।

अमित ग्वासाकोटी, वार्डन कार्बेट नेशनल पार्क ने बताया कि नेचर गाइडों की मांग को देखते हुए 100 रुपये चार्ज बढ़ा दिया गया है। गाइड शुल्क पर्यटक को ही चुकाना होता है। नई दर को तत्काल लागू भी कर दिया गया है।

Pic Social Media