दिल्ली-NCR में क्रिसमस, न्यू ईयर मनाने वाले खबर जरूर पढ़ लें

Trending दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi News: राजधानी दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर के पास आते ही लोग पार्टी (People Party) के मूड में आ जाते हैं। वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने सड़कों पर कड़ी चेकिंग शुरू कर दी है। ऐसे में आप चालान से अगर बचना चाहते है। तो ट्रैफिक पुलिस के नियमों के मुताबिक ही गाड़ी चलाए। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Noida: घर में शराब पार्टी पड़ेगी महंगी..पुलिस वसूलेगी जुर्माना

Pic Social Media

आपको बता दें कि वीकेंड के साथ ही क्रिसमस (Christmas) और न्यू ईयर (New Year) के जश्न का दौर शुरू हो गया है। और उसी के साथ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी कमर कस ली है। लोग मौज मस्ती के बीच होश न गंवाएं और सड़कों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन ना करें, इसके लिए बीते शुक्रवार रात से ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों पर चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया है।

ट्रैफिक पुलिस की विभिन्न टीमों को किया गया अलर्ट

न्यू ईयर आने तक यह सख्ती धीरे-धीरे और बढ़ेगी। उससे पहले क्रिसमस पर भी सड़कों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। ट्रैफिक पुलिस का मुख्य फोकस ड्रंकन ड्राइविंग (Drunk Driving), डेंजरस ड्राइविंग, रैश ड्राइविंग, विदाउट हेलमेट ड्राइविंग/राइडिंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, ट्रिपल राइडिंग, नाबालिगों द्वारा ड्राइविंग जैसे उन ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकने पर रहेगा। जिसमें गंभीर सड़क हादसे होने की आशंका रहती हैं। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की विभिन्न टीमों को अलर्ट कर दिया गया है।

विशेष टीम रहेंगी तैनात क्रिसमस और न्यू ईयर पर

ट्रैफिक पुलिस के एडिशनल कमिश्नर आर. सत्यसुंदरम् (R. Satyasundaram) ने कहा है कि वैसे तो सड़कों पर नियमित रूप से ड्रंकन ड्राइविंग की रोकथाम के लिए चेकिंग और चालान काटने का काम जारी रहता है। लेकिन क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए अब इस अभियान को और तेज किया जा रहा है। ताकि सड़क हादसों पर रोक लगाई जा सके।

बार, नाइट क्लब, पब पर विशेष रूप से निगरानी

इसके लिए सभी सर्कलों में विशेष चेकिंग (Special Checking) टीमें तैनात की गई हैं। कर्मशल इलाकों के साथ ही जहां कहीं भी बार, नाइट क्लब, पब, शराब सर्व करने वाले रेस्टोरेंट, फार्म हाउस, बैंक्वेट हॉल, बड़े होटल्स, पार्टी लॉन, आदि है। उनके आस-पास विशेष रूप से निगरानी रखी जाएगी। और पिकेट लगाकर लोगों की चेकिंग की जाएगी। न्यू ईयर और क्रिसमस ईव पर लोकल पुलिस और पीसीआर के साथ जॉइंट चेकिंग टीमें भी तैनात रहेंगी।

अगले दस दिनों होगी खूब सख्ती

इस दौरान मुख्य फोकस ड्रंकन ड्राइविंग को रोकने पर रहेगा, लेकिन इसके साथ ही अन्य ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को भी सख्ती से रोका जाएगा। और नियम तोड़ने वालों के चालान (Challan) काटे जाएंगे। इस महीने 1 से 21 दिसंबर के बीच ट्रैफिक पुलिस की टीमों ने पूरी दिल्ली में ड्रंकन ड्राइविंग के 1665 चालान काटे हैं और 134 गाड़ियां भी जब्त की हैं। अब अगले दस दिन और ज्यादा सख्ती के साथ ड्रंकन ड्राइविंग को रोकने की कार्रवाई की जाएगी। कई प्रमुख सड़कों पर भी पिकेट्स लगाकर चेकिंग की जाएगी।