हेलिकॉप्टर से कीजिए ताज का दीदार..चुकाने होंगे इतने हज़ार

Trending उत्तरप्रदेश

Agra News: ताज नगरी आगरा से खुश कर देने वाली ख़बर सामने आ रही है। अब ताजमहल (Taj Mahal) का दीदार आप हेलीकॉप्टर से भी कर सकेंगे। आपको बता दें कि यूपी (UP) में पहली बार शुरू होने जा रही हेलीकॉप्टर सेवा (Helicopter Service) की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 25 दिसंबर को बटेश्वर में हरी झंडी दिखा कर करेंगे। ब्रज एयर सफारी के लिए शनिवार को दो हेलिकॉप्टर आगरा पहुंच गए हैं। एक बटेश्वर (Bateshwar) पर जबकि दूसरा एत्मादपुर मदरा हेलिपोर्ट (Etmadpur Madra Heliport) पर मौजूद है। 25 दिसंबर को बटेश्वर में हेलिकॉप्टर से ब्रज के हवाई दर्शन सेवा की शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे।
ये भी पढ़ेंः UP में शराब के ये ठेके बंद होंगे..योगी सरकार ने जारी किया आदेश

Pic Social Media

आगरा के जिलाधिकारी (DM) भानु चंद्र गोस्वामी ने बटेश्वर पहुंच हेलिपैड पर व्यवस्थाएं देखीं। यहां हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी, जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ फीता काटेंगे। राधा व कृष्ण के स्वरूप संग हेलिकॉप्टर गोवर्धन के लिए पहली उड़ान भरेंगे। मेसर्स राजस एयरो स्पोर्टस एंडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड से हेलिकॉप्टर उड़ान के लिए पर्यटन विभाग ने 30 साल का करार किया है।

ब्रज एयर सफारी (Braj Air Safari) में आगरा का ताजमहल (Taj Mahal) व अन्य स्मारकों के साथ ही गोवर्धन व मथुरा की हवाई परिक्रमा शामिल होगी। नए साल पर पर्यटक व श्रद्धालुओं के लिए आगरा, मथुरा व नोएडा तक हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होनी है।

कर सकेंगे गोवर्धन की हवाई परिक्रमा

इनर रिंग रोड स्थित एत्मादपुर मदरा में आगरा का हेलिपोर्ट बनकर तैयार है। 5 करोड़ की लागत से 2 एकड़ में बने इस हेलिपोर्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में किया था। गोवर्धन में 11 एकड़ में बड़ा हेलिपोर्ट है। हेलिकॉप्टर से गोवर्धन व मथुरा की हवाई परिक्रमा कर सकेंगे। धार्मिक स्थलों पर पहली बार हवाई दर्शन व परिक्रमा की शुरुआत मथुरा से होगी।

गायरोकॉप्टर भी भरेंगे उड़ान

हेलीकॉप्टर में एक बार में 6 लोग उड़ान भर सकेंगे। इसके साथ ही यूपी में पहली बार गायरोकॉप्टर सेवा भी शुरू हो सकती है। गायरोकॉप्टर में दो लोग एक बार में बैठ सकेंगे। हेलीकॉप्टर के लिए जहां हेलीपोर्ट जरूरी है, वहीं गायरोकॉप्टर दौड़कर उड़ान भर सकेगा। गायरोकॉप्टर में उड़ान के दौरान नया रोमांच मिलेगा।

दो लाख रुपये प्रति घंटा तक किराया

हेलीकॉप्टर में पांच मिनट की उड़ान पर करीब छह से साथ हजार रुपये खर्च करना होगा। एक हजार फुट की ऊंचाई तक हेलीकॉप्टर व गायरोकॉप्टर उड़ान भरेंगे। हेलीकॉप्टर से जहां प्रति यात्री एक घंटे का किराया करीब दो लाख रुपये तक हो सकता है। वहीं, गायरोकॉप्टर (Gyrocopter) में यह सुविधा हेलीकॉप्टर से कम कीमत पर मौजूद होगी।