Train टिकट बुक करवाने वाले ध्यान दें..1 दिसंबर से यूपी-बिहार की ये ट्रेनें रद्द

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश

Indian Railways: अगर आप भी रेल से यात्रा करते हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। ठंड के मौसम आते ही मौसम में तेजी से बदलाव होने लगा है। ठंड और मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए रेलवे (Railway) ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। रेलवे मानकर चल रहा है कि रेल रूटों पर दिसंबर के पहले सप्ताह से कोहरा पड़ने लगेगा। यही कारण है कि ट्रेनों का निरस्तीकरण (Cancellation) किया जाने लगा है।

ये भी पढ़ेंः UP के लखीमपुर ख़ीरी में चमत्कार..देखिए..कहां से निकला शिवलिंग?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः सट्टा किंग क्या है? | Satta King Kya Hai

दिसंबर (December) से फरवरी तक ज़्यादातर ट्रेनों को निरस्त कर दिया जा रहा है। गुरुवार को रेलवे ने कई और ट्रेनों के निरस्तीकरण, आंशिक निरस्तीकरण, रूट बदलाव (Route Change) की घोषणा कर दी। प्रयागराज संगम-बरेली, कानपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन, प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश हरिद्वार एक्सप्रेस, प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ को निरस्त कर दिया गया। हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों के फेरे घटे हैं।

कई रूटों की ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

बरेली-प्रयागराज संगम एक दिसंबर से 29 फरवरी
प्रयागराज संगम-बरेली तीन दिसंबर से तीन मार्च
प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर चार दिसंबर से 28 फरवरी
मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग चार दिसंबर से 28 फरवरी
प्रयागराज रामबाग-योग नगरी ऋषिकेश तीन दिसंबर से 29 फरवरी
योगनगरी ऋषिकेश-प्रयागराज रामबाग चार दिसंबर से एक मार्च
हटिया-आनंद विहार चार दिसंबर से 29 फरवरी
आनंद विहार-हटिया पांच दिसंबर से एक मार्च
चंडीगढ़-प्रयागराज संगम एक दिसंबर से 29 फरवरी
प्रयागराज संगम चंडीगढ़ दो दिसंबर से एक मार्च
आनंद विहार-सीतामढ़ी एक दिसंबर से 29 फरवरी
सीतामढ़ी-आनंद विहार तीन दिसंबर से दो मार्च
आनंद विहार – बलिया छह दिसंबर से 28 फरवरी
बलिया-आनंद विहार सात दिसंबर से 29 फरवरी
हटिया-आनंद विहार चार दिसंबर से 29 फरवरी
आनंद विहार-हटिया पांच दिसंबर से एक मार्च
संत्रागाछी-आनंद विहार चार दिसंबर से 26 फरवरी
आनंद विहार-संत्रागाछी पांच दिसंबर से 27 फरवरी
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कोलकाता एक्सप्रेस एक दिसंबर से 23 फरवरी
कोलकाता- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी तीन दिसंबर से 25 फरवरी
चित्रकूट धाम-कानपुर एक दिसंबर से 29 फरवरी, कानपुर चित्रकूट धाम एक दिसंबर से 29 फरवरी तक निरस्त कर दी गई है।

इन ट्रेनों के कम किए गए चक्कर

अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस
सियालदह-अजमेर, आनंद विहार- भागलपुर
भागलपुर -आनंद विहार, कामाख्या -आनंद विहार
आनंद विहार- कामाख्या, दिल्ली-आजमगढ़
आजमगढ़-दिल्ली, गोरखपुर- आनंद विहार
आनंद विहार-गोरखपुर, गोरखपुर-आनंद विहार
आनंद विहार -गोरखपुर, मऊ-आनंद विहार
आनंद विहार, छपरा-दुर्ग, दुर्ग-छपरा, छपरा-फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद – छपरा, अलीपुरद्वार -दिल्ली
दिल्ली-अलीपुर द्वार, कटिहार -दिल्ली
दिल्ली-कटिहार के चक्कर कोहरे के कराण कम कर दिए गए हैं।

READ: khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi