गाजा में 2 दिन में इजराइल ने 700 लोगों की जान ली!..जबरदस्त तबाही

Trending इंटनेशनल

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच एक सप्ताह का युद्ध विराम खत्म होते ही गाजा (Gaza) में फिर तबाही (Destruction) मच गई है। बीते शुक्रवार को समझौता टूटते ही इजरायल (Israel) ने ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए हैं। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः फिलीपींस में 7.5 तीव्रता के भूकंप से हड़कंप..सूनामी का अलर्ट जारी

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः PM मोदी का दुबई दौरा..जानिए भारत को कितना होगा फ़ायदा?

2 ही दिन में 700 लोगों की मौत हो गई

इजरायल और हमास (Israel And Hamas) के बीच एक सप्ताह का युद्ध विराम खत्म होते ही गाजा में फिर तबाही मच गई है। बीते शुक्रवार को समझौता टूटते ही इजरायल ने ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए हैं। शनिवार और रविवार को उसने इतने ज्यादा मिसाइल अटैक किए कि 2 ही दिन में 700 लोगों की मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट में एजेंसियों ने बताया है कि गाजा के किसी भी इलाके में रहना अब सुरक्षित नहीं है। इजरायल की सेना गाजा में अब उत्तर और दक्षिण दोनों तरफ से हमले बोल रही है। इजरायली चीफ ऑफ जनरल स्टाफ हेरजी हलेवी (Herzi Halevi) ने कहा है कि उनकी सेना दोनों दिशाओं से अटैक कर रही है।

इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी

वीकेंड पर दोनों तरफ से इजरायली सैनिकों ने धावा बोला है। यही नहीं एक तरफ इजरायल मिसाइलों (Missiles) से अटैक कर रहा है। तो कई इलाकों में सेना जमीनी लड़ाई में भी जुटी है। इजरायली हमलों में अब तक 15,500 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है। इनमें 280 मेडिकल स्टाफ (Medical Staff) भी शामिल हैं। इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है।

इसी दिन हमास ने इजरायल पर हमला (Attack) किया था। लेकिन बीच में बंधकों और कैदियों की अदला-बदली के लिए दोनों के बीच एक सप्ताह का युद्ध विराम हुआ था। जो अब समाप्त हो गया है।

Pic Social Media

18 लाख लोगों को पलायन करना पड़ा

इसी बीच संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग (United Nations Human Rights Commission) ने बताया है कि अब गाजा में कहीं भी ऐसा इलाका नहीं बचा है। जहां लोग शरण ले सकें। गाजा के जाबालिया इलाके में एक 6 मंजिला इमारत पर भी इजरायल ने अटैक किया है। इस बिल्डिंग में शरणार्थी ठहरे हुए थे। इस हमले में बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं।

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक गाजा की 75 फीसदी आबादी यानी 18 लाख लोगों को पलायन करना पड़ा है। ये लोग बेहद खराब हालात में रह रहे हैं। जहां उन्हें खाने से लेकर शौच तक की समस्या झेलनी पड़ रही है।

गौरतलब है कि युद्ध विराम (Truce) खत्म होने के बाद इजरायल ने फिर से हमास को जड़ से खत्म करने का दम भरा है। इजरायल का कहना है कि हम चाहते हैं कि हमास को खत्म कर दिया जाए। वह हमारे अस्तित्व के लिए खतरा है और उसे नजरअंदाज करना गलती होगा। पहले भी बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) कह चुके हैं कि हमास के खतरे को कम आंकना हमारी भूल थी।

READ: Israel Hamas War, Hamas, Benjamin Netanyahu, Israel Gaza Attack, Israel Palestine War, Gaza Attack, World News, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi