Punjab के मेरिटोरियस स्कूलों में दाखिले की दौड़ शुरू

एजुकेशन जॉब्स पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब में मेरिटोरियस स्कूलों (Meritorious Schools) में 11वीं कक्षा में दाखिले (Admissions) के लिए आज 16 मई से दूसरी काउंसलिंग शुरू होगी। यह काउंसलिंग प्रक्रिया (Counseling Process) 2 दिन चलेगी। इसके लिए पूरे राज्य में सेंटर स्थापित किए गए हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः PSEB के स्टूडेंट्स के सप्लीमेंट्री Exam को लेकर जारी हुआ शेड्यूल

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

आपको बता दें कि काउंसलिंग में मेरिट (Merit) के आधार पर 2400 के करीब स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। पूरे राज्य में इन स्कूलों में 4600 सीटें हैं। मेरिटोरियस स्कूल तलवाड़ा, अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, जालंधर, मोहाली, पटियाला, संगरूर स्थापित हैं।

काउंसलिंग में शामिल होने से पक्की नहीं सीट

शिक्षा विभाग (Education Department) के मुताबिक अगर कोई स्टूडेंट काउंसलिंग में शामिल हो जाता है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसका दाखिला पक्का हो गया है। दाखिला पूरी तरह से मेरिट के आधार पर ही किया जाएगा। 60 प्रतिशत सीटें लड़कों व 40 प्रतिशत सीटें लड़कियों के लिए तय की गई हैं।

2 दिन में करनी होगी रिपोर्ट

काउंसलिंग में सीट अलॉट (Seat Allotted) होने के बाद 2 दिन में स्कूल (School) में रिपोर्ट करनी होगा। अगर कोई 2 दिन में संबंधित स्कूल में रिपोर्ट नहीं करता है तो समझा जाएगा कि वह उस स्कूल में दाखिला लेना नहीं चाहता है। साथ ही उस सीट को खाली माना जाएगा। उस सीट पर आवेदक का दावा खत्म हो जाएगा।

ये भी पढ़ेः चंडीगढ़: स्कूल में एडमिशन करवाने वाले बच्चों के पेरेंट्स के लिए राहत भरी खबर

काउंसिलिंग का शेड्यूल ऐसे रहेगा

लड़कियां

  • 16 मई – 1 से 695
  • 17 मई – 696 से 1390

लड़के

  • 16 मई – 1 से 483
  • 17 मई – 484 से 966