T20 World Cup 2024: 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू हो रही टी20 विश्वकप (T20 World Cup) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है जहां टीम इंडिया (Team India) में बड़े बदलाव की खबर सामने आ रही है। खबर के अनुसार कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अजीत अगरकर शिवम दुबे के प्रदर्शन ने नाखुश है और उनके स्थान पर केकेआर के रिंकू सिंह को शामिल करने का प्लान बना रहे है जो अभी रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल है।
ये भी पढ़ेः T20 वर्ल्ड कप के वार्मअप मैच का जारी हुआ शेड्यूल, भारत का इस देश से होगा सामना
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
विश्व कप के लिए टीम इंडिया (Team India) का सिलेक्शन होते ही दुबे के प्रदर्शन में तेजी से गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद चयनकर्ता की शिवम के सिलेक्शन पर कैंची चल सकती है। अजीत अगरकर स्क्वाड में फेरबदल करते हुए दुबे की जगह इस विस्फोटक बल्लेबाज को चांस दे सकते हैं।
दरअसल शिवम दुबे (Shivam Dubey) विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में चेन्नई के लिए कई धमाकेदार और विनिंग पारियां खेली। जिसकी वजह से वह चयनकर्ता की नजरों में हीरो बन गए।
दुबे को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टी20 विश्व कप 2024 के 15 सदस्यीय स्क्वाड में जगह दी। उन्हें पहली बार किसी ICC इवेंट में मौका मिला है। वह ऑल राउंडर के तौर पर बॉलिंग और बल्लेबाजी में अहम किरदार अदा कर सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) टीम में चयन होने के बाद से ही शिवम दुबे का प्रदर्शन काफी नीचे चला गया। वो इसके बाद 9.2 की औसत से ही रन बना पाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 112 का रहा। किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि ये वही शिवम दुबे हैं जो इससे पहले 172.4 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे थे। अगर शिवम दुबे का प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो फिर टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में बदलाव करने की आखिरी तारीख 25 मई है। जिसमें टीमों को अपने स्क्वाड में फेरबदल करने की छूट दी गई है। ऐसे में माना जा रहा है विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, उन्हें रिजर्व प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया।
ये भी पढ़ेः राहुल द्रविड़ के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया का कोच? ये नाम है लिस्ट में सबसे आगे
लेकिन, लगातार उन्हें स्क्वाड में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है। क्योंकि, रिंकू टी20 विश्व कप में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए भारत को मैच जीताने का माद्दा रखते हैं। उन्हें यह काम कई बार करते हुए देखा जा चुका है। उन्हें अंत में मैच जीताने की महारत हासिल है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।