‘India Ahead’ से अश्विन मिश्र का इस्तीफा..नई पारी की शुरुआत जल्द

TV

स्पोर्ट्स एंकरिंग(Sports Anchoring) और रिपोर्टिंग में बेहद कम समय में अपनी पहचान बनाने वाले युवा पत्रकार अश्विन मिश्र ने ‘India Ahead’ न्यूज चैनल को गुड बाय कर दिया है। अश्विन इस चैनल में  बतौर Multimedia Producer कार्यरत थे। खबरी मीडिया से बातचीत में अश्विन मिश्र ने अपने इस्तीफे की पुष्टि की है।

अश्विन India Ahead पर प्राइम टाइम शो हर शाम 06:00PM IPL का महाकुंभ होस्ट करते थे जिसमे देश के कई दिग्गज पूर्व क्रिकेटर, कोच, स्पोर्ट्स एक्सपर्ट जुड़ते थे। इसके साथ ही अश्विन लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारत का मिजाज़ प्रोग्राम अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ और अयोध्या लोकसभा सीट पर जाकर ग्राउंड रिपोर्टिंग भी कर चुके हैं।  अमेठी लोकसभा सीट पर किया गया प्रोग्राम के लिए बेस्ट प्रोग्राम का अवार्ड भी मिला था। अश्विन ने WPL 2024 को लेकर महिला क्रिकेटर पर स्पेशल स्टोरी की सीरीज की थी जिसको लेकर सोशल मीडिया पर अश्विन को खूब सराहा गया था।

बता दें कि ‘India Ahead’ से पहले अश्विन मिश्र Hindi Khabar TV हिंदी न्यूज चैनल में बतौर Associate Producer के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे थे। जहां अश्विन मिश्र ने भारत में खेला गया ODI वर्ल्ड कप 2023 के सारे मैच न्यूज रूम  लाइव से लेकर ग्राउंड  कवरेज किया और फाइनल मुकाबले में लाइव स्ट्रीमिंग में सबसे ज्यादा व्यूज का रिकॉर्ड भी दर्ज कराया था अश्विन हिंदी खबर से पहले गोवा बेस्ड एक हिंदी न्यूज चैनल के स्टार्टअप का हिस्सा थे, जहां वह एंकर कम मल्टीमीडिया प्रड्यूसर के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे थे। 

अश्विन मिश्र को वर्ष 2016 से स्वतंत्र पत्रकार के रूप में प्रिंट,टीवी और डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव रहा है। उन्होंने यूपी, झारखण्ड, दिल्ली, हरियाणा और मध्य प्रदेश में चुनावी ग्राउंड रिपोर्टिंग की है। इसके साथ ही बतौर पॉलिटिकल पीआर कंपनी ‘POLITICAL WIZARDS CONSULTING PRIVATE LIMITED’ में बतौर चीफ मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट अपनी भूमिका निभा चुके हैं।

मूल रूप से अमेठी (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले अश्विन मिश्र को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का करीब पांच साल का अनुभव है। उन्होंने ‘स्वंत्रता स्वरूप‘ मैगजीन से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। पूर्व में वह ‘भारत लाइव 24‘, ‘पत्रिका’, ‘जी न्यूज’, ‘न्यूज18 इंडिया‘, ‘दैनिक भास्कर‘ और ‘इंडिया न्यूज’ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी भूमिका निभा चुके हैं।

पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो अश्विन मिश्र ने ‘माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, नोएडा से जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने प्रयागराज के ‘यूपी राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी से मास्टर्स इन सोशल वर्क (MSW) भी किया है।

ख़बरी मीडिया की ओर से अश्विन मिश्र को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।