नोएडा की फैक्ट्री में बनेगा Samsung का ये स्मार्टफोन..जानिए कब से शुरू होगी बुकिंग

Trending बिजनेस

Samsung Galaxy S24 Series: नोएडा की फैक्ट्री में सैमसंग का ये स्मार्टफोन (Smartphone) बनेगा। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने बड़ा ऐलान किया है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग घरेलू बिक्री के साथ ही निर्यात के लिए नोएडा (Noida) कारखाने में लेटेस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से युक्त गैलेक्सी एस24 सीरीज के स्मार्टफोन बनाएगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः फोन चार्ज नहीं होने के हो सकते हैं ये कारण, घर पर ऐसे ही करें ठीक

Pic Social Media

सैमसंग घरेलू बिक्री के साथ ही निर्यात के लिए अपने भारतीय कारखाने में लेटेस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से युक्त गैलेक्सी एस24 सीरीज के स्मार्टफोन बनाएगी। कंपनी ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस24 सीरीज (Samsung Galaxy S24 Series) का अनवील्ड किया।

इसमें एआई बेस्ड एप्लीकेशन (AI Based Application) पर खासतौर से ध्यान दिया गया है। इसमें हिंदी सहित चुनिंदा भाषाओं में रियल-टाइम वॉयस कॉल और मैसेज अनुवाद, बेहतर इमेज एडिटिंग, कंटेंट क्रिएटर्स को लुभाने के लिए बेहतर कैमरा और मजबूत डिस्प्ले के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर ग्लास जैसे फीचर शामिल हैं।

कंपनी ने बताया भविष्य का डिवाइस

सैमसंग इंडिया (Samsung India) के प्रेसिडेंट और सीईओ जेबी पार्क ने बताया है कि यह एक भविष्य का डिवाइस है। दुनिया एआई के बारे में अगली बड़ी चीज की बात कर रही है, जबकि गैलेक्सी एस24 सीरीज इसे आपके सामने सीधे लेकर आ रही है। मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि गैलेक्सी एस24 सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग भारत में हमारे नोएडा कारखाने में किया जाएगा।

Pic Social Media

आज से गैलेक्सी एस24 सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू

जेबी पार्क (JB Park) ने बताया है कि भारत में कंज्यूमर 19 जनवरी से गैलेक्सी एस24 सीरीज के स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। और इसकी बिक्री 31 जनवरी से शुरू होगी। पार्क ने कहा है कि सैमसंग (Samsung) में, हमें भारत में प्रीमियम प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने पर गर्व है। मुझे विश्वास है कि भारत गैलेक्सी एस24 को संचालित करके एआई क्रांति को अपनाने में सबसे आगे होगा।

79,999 रुपये से 1,59,999 रुपये के रेंज में उपलब्ध

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग ने गैलेक्सी एस24 सीरीज (Galaxy S24 series) के स्मार्टफोन की स्टोरेज क्षमता 8 जीबी सिस्टम मेमोरी (ROM) और 256 जीबी स्टोरेज मेमोरी (RAM) से लेकर 12 जीबी ROM और एक टेराबाइट (टीबी) RAM तक रखी है। ये स्मार्टफोन भारत में 79,999 रुपये से 1,59,999 रुपये के रेंज में उपलब्ध होगा।

सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजू पुलन ने कहा कि पूरी एस24 सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing) भारत के साथ ही दुनिया के अन्य हिस्सों के लिए भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गैलेक्सी एस24 सीरीज की पूरी रेंज भारत में तैयार की जाएगी और हम इसे भारत से दुनिया के लिए भी उपलब्ध कराएंगे।