Noida से दिल्ली..मेट्रो में सफर करने वाले जरूर पढ़ें खबर

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

Delhi Metro Viral Video: नोएडा से दिल्ली आ रही मेट्रो में चोरी (Theft) का मामला सामने आया है। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से यात्रा करने वाले लोग थोड़ा संभल जाएं क्योंकि चोर आसानी से लोगों के मोबाइल (Mobile) पर हाथ साफ कर रहे हैं। इसका एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Delhi मेट्रो में महाभारत का वीडियो देख हैरान रह जाएँगे

Pic Social Media

मेट्रो (Metro) को अगर दिल्ली की परिवहन लाइफलाइन कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। रोजाना लाखों लोग इससे यात्रा करते हैं। ऐसे में मेट्रो से रोमांस, मारपीट, गाली-गलौज, भजन सहित कई वीडियो सामने आते रहते हैं। कई बार कैमरे में लाइव चोरी की घटनाएं भी सामने आई है।

अब मेट्रो स्टेशन (Metro station) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो उन लोगों के लिए सबक है जो अपने मोबाइल (Mobile) में खोए रहते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि स्टेशन पर खड़ा एक लड़का इतने शातिराना ढंग से मोबाइल चुराता है कि किसी को कुछ सोचने-समझने का मौका नहीं मिलता।

Twitter Credit Anil Chopra

जानिए क्या है वायरल वीडियो में?

वायरल वीडियो के मुताबिक एक लड़का मेट्रो स्टेशन (Metro station) पर खड़ा है। मेट्रो के आने पर लोग उसके अंदर चले जाते हैं। गेट पर काफी भीड़ होती है। ऐसे में एक लड़की गेट पर खड़े होकर मोबाइल फोन चला रही होती है। वह फोन में काफी डूबी हुई दिखाई दे रही है। वह इस बात पर जरा भी ध्यान नहीं देती कि एक लड़के की उसपर नजर है। उसका पूरा फोकस अपने फोन पर होता है। चोर तो मौके की ताक में ही था। वो धीरे से गेट से पास आकर खड़ा हो जाता है और दरवाजों के बंद होने का इंतजार करता है।

जैसे ही दरवाजे बंद होने लगते हैं, चोर शातिराना अंदाज में लकड़ी के हाथ से फोन छीन (Phone Snatched) लेता है। लड़की के कुछ करने से पहले मेट्रो चल पड़ती है। चोरी के इस वीडियो को देखकर यूजर्स हैरान हैं। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर किया गया है।

इस वायरल वीडियो पर क्या बोले यूजर्स?

वीडियो पर सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों को कानून द्वारा पकड़ा क्यों नहीं जाता? दूसरे यूजर ने लिखा कि तुरंत अलार्म बजाना चाहिए था, ट्रेन रुक जाती। तीसरे यूजर ने लिखा कि इस पूरी घटना का वीडियो कौन बना रहा है? उसे चोर को पकड़ना चाहिए था।

चौथे यूजर ने लिखा कि कौन है जिसने वीडियो रिकॉर्ड (Video Record) किया लेकिन उसे नहीं पकड़ा? पांचवे यूजर ने लिखा कि सिर्फ बच्चे ही नहीं, बल्कि हर कोई मेट्रो, ट्रेन, बस या किसी सार्वजनिक स्थान पर भी हमेशा अपने फोन में व्यस्त रहते हैं। किसी की कोई परवाह नहीं होती है।