Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025 में आई ये साध्वी सोशल मीडिया पर छाई, देखिए पूरा वीडियो

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश उत्तराखंड
Spread the love

जानिए साध्वी ने क्यों चुना संन्यासी जीवन?

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 का आगाज आज यानी 13 जनवरी को हो चुका है, और यह पावन पर्व 26 फरवरी तक चलेगा। हिंदुओं के सबसे बड़े धर्म उत्सव पर लाखों श्रद्धालु आज त्रिवेणी संगम (Triveni Sangam) में डुबकी लगाने पहुंचे हैं। इस मौके पर सोशल मीडिया (Social Media) पर महाकुंभ के अद्भुत नजारे भी वायरल हो रहे हैं। नागा साधुओं के हठयोग से लेकर संतों की तपस्या तक, महाकुंभ के हर पहलू को लोग बड़े उत्साह से देख रहे हैं। इसी बीच महाकुंभ (Mahakumbh) में आई एक साध्वी (Sadhvi) का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा चर्चा में है।
ये भी पढ़े: Prayagraj Mahakumbh: त्रिवेणी के संगम पर होगा सात सुरों का संगम

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

साध्वी ने क्यों चुना संन्यासी जीवन?

आपको बता दें कि वायरल वीडियो (Viral Video) में एक रथ पर सवार साध्वी से एक महिला रिपोर्टर सवाल करती नजर आ रही हैं। रिपोर्टर साध्वी से पूछती हैं, ‘आप कहां से आई हैं?’ इस पर साध्वी बताती हैं कि वे उत्तराखंड (Uttarakhand) से आई हैं और आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हैं। रिपोर्टर उनसे अगला सवाल करती हैं, ‘आप इतनी खूबसूरत हैं, फिर भी आपने संन्यास जीवन क्यों चुना? क्या आपका मन नहीं हुआ कि साध्वी जीवन छोड़कर कुछ और करें?’

साध्वी (Sadhvi) का जवाब था, ‘मुझे जो करना था, वह मैंने कर लिया। मैंने सब कुछ छोड़कर यह रास्ता अपनाया है।’ इसके बाद रिपोर्टर उनसे पूछती हैं, ‘इस जीवन में ऐसा क्या था जो आपने सब कुछ छोड़कर यह राह चुनी?’ साध्वी का जवाब था, ‘इस रास्ते पर मुझे सुकून मिला।’ पत्रकार फिर उनकी उम्र पूछती हैं और यह भी कि वे कितने सालों से संन्यास जीवन अपना रही हैं। साध्वी ने बताया कि उनकी उम्र 30 साल है और वे पिछले दो सालों से संन्यास जीवन जी रही हैं।