दिल्ली-NCR की तरह जगमग होगा UP का ये शहर..ये जिले होंगे शामिल

Trending उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR

Up News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगामी 100 साल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शहरी विकास (Urban Development) की योजना बनाने का निर्देश दिया है। कि अमृत योजना (Amrit Scheme) के अंतर्गत 59 शहरों के लिए तैयार किया जा रहा मास्टर प्लान शासन को भेज दिया जाए। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः चंद मिनटों में नोएडा से पहुंचेंगे ग्रेटर नोएडा..रूट भी देख लीजिए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः नोएडा से दिल्ली ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति..क्योंकि बन रहा है..
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की समीक्षा की है। इस दौरान उन्होंने स्टेट कैपिटल रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (SCRDA) के जल्द से जल्द गठन के निर्देश दिए। बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 3 महीने के अंदर एससीआरडीए की कार्य योजना प्रस्तुत करें।

सीएम योगी ने बताया है कि एससीआरडीए (SCRDA) में लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर और बाराबंकी को शामिल करें। साथ ही राजधानी लखनऊ को एससीआरडीए का मुख्यालय बनाएं और नागरिकों की सुविधा के लिए बाकी जनपदों में रीजनल ऑफिस खोलें।

शहरी विकास की जो भी योजनाएं तैयार हों

बैठक में सीएम योगी ने बताया है कि वरिष्ठ अधिकारी की निगरानी में एससीआरडीए का प्लान (Plan) तैयार किया जाए। झांसी औद्योगिक विकास प्राधिकरण के बाद एससीआरडीए प्रदेश में नियोजित शहरी विकास का मॉडल होगा। अगले 100 साल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शहरी विकास की योजना बनाएं। शहरी विकास की जो भी योजनाएं तैयार हों, उनका आधार निवेश और रोजगार होना चाहिए।

अमृत योजना के अंतर्गत 59 शहर

सीएम योगी ने बताया है कि अमृत योजना (Amrit Scheme) के अंतर्गत 59 शहरों के लिए तैयार किया जा रहा मास्टर प्लान शासन के पास जल्द भेज दें। उन्होंने बताया है कि शामली, बड़ौत, चंदौसी, गोंडा, एवं अमरोहा में पहली बार मास्टर प्लान (Master Plan) तैयार किया जा रहा है। साथ ही लोनी और मोदीनगर के गाजियाबाद में इंट्रीग्रेटेड करते हुए एक मास्टर प्लान बनाएं। जहां पर मास्टर प्लान का नक्शा पास हो गया है। अगर वहां कोई बिल्डर नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

READ: Up Scrda, State Capital Region Development Authority, Scrda Hq Lucknow, SCR Lucknow, 6 District In Scrda, Cm Yogi Adityanath, khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi