Railway का RAC पैसेंजर्स को लेकर ये बड़ा फैसला, अब मिलेगी ये बड़ी सुविधा

TOP स्टोरी Trending दिल्ली NCR बिजनेस

Indian Railways: ये तो आप भी जानते हैं Indian Railways को देश की लाइफलाइन कहा जाता है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा आय दिन ट्रेन में ट्रैवल करना सेफ समझता है।

इसलिए भारतीय रेलवे भी लगातार एक के बाद एक यात्रियों के सुविधाओं को देखते बदलाव करती रहती है। इसी क्रम में अब इन्डियन रेलवे ने ट्रेन के एसी कोच में सफर करने वाले आरएसी टिकट धारकों को बेडरोल किट एवलेबल कराने की सुविधा बहाल करने के निर्देश दिए हैं।

RAC पैसेंजर्स को लिया गया ये बड़ा फैसला

जानकारी के लिए बताते चलें कि बहुत से ऐसे रेलवे के पैसेंजर्स होते हैं जिनका टिकट कन्फर्म नहीं होता और उनका टिकट आरसी ( रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) श्रेणी में कन्फर्म हो पाता है। ऐसे में जो भी ट्रेन में ट्रैवल करने वाले पैसेंजर्स होते हैं उन्हें साइड लोवर बर्थ उपल्पध कराई जाती है। जिस पर एक साथ दो यात्रियों को टिकट कन्फर्म किया जाता है। ताकि साइड लोवर बर्थ को चेयर में बदलकर इस पर बैठा जा सके। ऐसे यात्रियों को एसी कोच में बेडरोल की कोई सुविधा भी अवलेबल नहीं है। जिससे उन्हें सफर में काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: बैंक चेक को लेकर लागू हुआ नया नियम..पढ़िए पूरी ख़बर

लेकिन अब से ट्रेन में मिलेंगी ये बड़ी सुविधाएं

वहीं, RAC वाले पैसेंजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए Railway Board ने अपनी सभी जोन के जनरल मैनेजर को विगत 18 दिसंबर 2023 को इस बात का पत्र लिखकर जारी किया कि आरएसी टिकट धारकों को भी यात्रा के दौरान कंप्लीट बेडरोल किट की सुविधा भी अवलेबल कराई जाएगी।

इस पत्र में जिक्र किया गया कि आरएसी टिकट धारकों से भी बेडरोल किट का किराया टिकट के साथ ही वसूल किया जाता है। लिहाजा एक क्लास में ट्रैवल करने वाले आरएसी टिकट धारकों को भी बेडरोल किट उपलप्ध कराया जाए। पत्र में ये बात साफतौर पर लिखा गया है कि ये सुविधा ऐसी चेयर कर यात्रियों के लिए नहीं है।