बैंक चेक को लेकर लागू हुआ नया नियम..पढ़िए पूरी ख़बर

TOP स्टोरी Trending बिजनेस

Bank Cheque: Bank Account को ओपन करते समय ग्राहकों को पासबुक, ATM Card और ChequeBook भी दिया जाता है। ताकि लोग ऑनलाइन और नकद के लेन देन को करने के लिए भी इसके द्वारा पैसों को डिपोजिट कर सकें। आपको बताते चलें कि किसी भी बड़े भुगतान या रिकॉर्ड के लेन देन के लिए Cheque Book का इस्तेमाल किया जाता है।

इसलिए खतरा रहता है कि आपके साइन चेक का दुरुपयोग ( misuse) हो सकता है। इन बातों में अक्सर कोई ध्यान नहीं देता है। लेकिन इससे गलत व्यापार करने का खतरा भी बढ़ जाता है। वहीं, इससे आपको पैसे कि हानि भी हो सकती है।

इसलिए आज हम आपको बताते हैं कि कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना आखिरकार क्यों आवश्यक होता है। ताकि आपके चेक का इस्तेमाल गलत तरह से न किया जा सके।

कुछ अहम और महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है। ताकि चेक का किसी भी तरह से गलत इस्तेमाल न हो, चेक पर साइन करने से पहले रिसीवर और इसका उद्देश्य भी जानना काफी ज्यादा जरूरी रहता है।

यह भी पढ़ें: Apple: आधी से भी कम दाम में खरीदें 1 लाख का Apple MacBook, Christmas Sale पर भारी डिस्काउंट

नाम को भरें सही से

चेक में किसी व्यक्ति या कंपनी का नाम डालने से पहले आप दो बार ध्यान से जरूर देख में।
चेक पर नाम ठीक हैंडराइटिंग से रखना चाहिए। ताकि सही व्यक्ति और संस्था तक पहुंच सके।
ध्यान दें कि नाम लिखने में यदि गलती करते हैं तो चेक क्लियर होने की समस्या आ सकती है।

अमाउंट में ओनली लिखना न भूलें

जब भी आप चेक जारी करते हैं, अमाउंट के साथ सिर्फ लिखना याद रखें। दरअसल, चेक पर अमाउंट के आखिरी में ओनली लिखने का मतलब धोखाधड़ी को रोकना है। इसलिए रकम शब्दों में लिखने के बाद सिर्फ लिखते हैं।

अकाउंट में होना चाहिए पर्याप्त धन

जब आप चेक में अमाउंट भरते हैं तो आपको यकीन होना चाहिए की आपके अकाउंट में पर्याप्त धन हो।
ये इसलिए जरूरी है क्योंकि बार बार गलत अमाउंट भरने से आपकी वित्तीय विश्वनीयता पर असर डालता है और कानूनी प्रोब्लेम्स को जन्म देता है।
यदि आप गलत अमाउंट फिल करते हैं, तो आपका चेक बाउंस हो सकता है। इसलिए दो बार चेक करें।

खाली चेक कभी न भरें

हमेशा खाली चेक भरने से बचें, यदि आप ऐसा करते हैं तो कोई गलत रकम भरकर इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है। इसलिए सतर्क रहें।