Cancer Symptoms: बेहद गंभीर Cancer की ओर इशारा हो सकते हैं, बॉडी में होने वाले ये छोटे-मोटे बदलाव

TOP स्टोरी Trending हेल्थ & ब्यूटी

Cancer Symptoms: अक्सर लोग शरीर में होने वाली छोटी-मोटी परेशानियों को आम समझकर अनदेखा कर देते हैं या फिर सोचते हैं कि कुछ आसान से घरेलू नुस्खों को अपनाकर इसे ठीक कर दिया जाएगा. ऐसे में अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सतर्कता बरतने की काफी हद तक जरूरत होती है. कई बार नजर अंदाज करना इन्हें काफी हद तक भारी पड़ सकता है और ये विकराल रूप ले सकता है. इसलिए आज हम कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में आपको बताएंगें जिन्हें यदि आपको शरीर में दिख जाएँ तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क कर लें, वरना ये कैंसर (Cancer) जैसी बीमारी की उत्पत्ति का कारण भी बन सकते हैं.

pic: social media

जान लें बॉडी में दिखने वाले इन लक्षणों के बारे में:
थकान या एनीमिया का शिकार हो जाना

यदि आपको बिना किसी वजह से थकान का अहसास हो रहा है और शरीर बिलकुल ही लो फील कर रही है, तो ये कैंसर (Cancer) की बीमारी का गंभीर संकेत हो सकते हैं. जिससे आपको सतर्कता बरतने कि अधिक आवश्य्कता होती है.

वेट का बढ़ना शुरू हो जाना

यदि बिना किसी वजह से आपका वेट अचानक से बढ़ता जा रहा है, तो इसे भूलकर भी अनदेखा या नजरअंदाज न करें. क्योकि ये कैंसर जैसी बीमारी के शुरूआती संकेतों में से एक हो सकते हैं.

जोड़ों में लगातार दर्द बने रहना

जैसे-जैसे उम्र बढ़ना शुरू होती है जोड़ों में दर्द की समस्या भी आम हो जाती है. लेकिन अगर बहुत कम उम्र से ही जोड़ों में दर्द प्रारंभ हो गया है, तो डॉक्टर से जल्द से जल्द संपर्क करें. क्योकि जोड़ों का दर्द यदि ज्यादा बढ़ जाता है तो चाल-फेर की समस्या दूभर हो जाती है.

पेट में लगातार दर्द बने रहना

यदि आपके पेट में लगातार दर्द बना रहता है और ये दर्द लम्बे समय तक रहता है, तो इसे भूलकर भी अनदेखा न करें. क्योकि कई तरह के कैंसर (Cancer) पेट में दर्द का कारण भी बन सकते हैं.

लम्बे समय तक खांसी-जुकाम जैसी समस्या हो जाना

यदि आपको लम्बे समय तक खांसी रहती है, तो उसे अनदेखा करें. लम्बे समय तक खांसी-जुखाम रहना कैंसर ( Cancer) जैसी बीमारी के शुरूआती लक्षण हो सकते हैं.

भूख न लगना या खाना कम खाना

बहुत से लोग पूरे-पूरे दिन खाली पेट काम करते रहते हैं, फिर भी उन्हें भूख नहीं लगती है. ऐसे में ये भी कैंसर ( Cancer) की बीमारी के शुरूआती लक्षण हो सकते हैं.

बहरहाल, कैंसर ( Cancer) को पहचानने के लिए जल्द से जल्द इलाज शुरू करना बेहद जरूरी होता है. क्योकि ज्यादातर कैंसर जब पहचान में आते हैं तब बढ़ चुके होते हैं और इनका इलाज बहुत मुश्किल हो जाता है. इसलिए कैंसर की समस्या को नजरअंदाज करने की भूल न करें. नियमित रूप से हेल्थ चेकअप करवाते रहें.