Noida-Greater Noida एक्स्प्रेसवे पर जाम नहीं लगेगा!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida News: नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे (Express Way) पर अब जाम का झाम लोगों को नहीं सताएगा। इसके लिए दिल्ली से आकर नोएडा होते हुए आगरा, कानपुर, लखनऊ आदि के लिए जाने वाली स्लीपर बसों का संचालन दिन में बंद करने की तैयारी है। खासतौर पर फिल्म सिटी (Film City) और नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे (Noida-Greno Expressway) पर जाम कम करने के लिए इन बसों का संचालन बंद करने की योजना नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) तैयार कर रही है। इसके लिए दिल्ली पुलिस को पत्र भी लिख दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Noida से गाज़ियाबाद..टेंशन फ्री..क्योंकि चलने वाली है..

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः सावधान! नोएडा में धड़ाधड़ कट रहे हैं चालान
दिल्ली के आनंद विहार, कश्मीरी गेट और सराय काले खां बस अड्डा समेत कुछ और स्थानों से नोएडा होकर स्लीपर बसें यूपी के अलग-अलग शहरों को जाती हैं। ये सभी बसें दिल्ली के चिल्ला प्रवेश द्वार से नोएडा में प्रवेश कर फिल्म सिटी मार्ग, नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे होकर ही जाती हैं। ये बसों का आवागमन पूरा दिन लगा रहता है। खास तौर से पीक आवर्स में इनकी वजह से संबंधित स्थानों पर जाम भी लग जाता है। इसको देखते हुए यातायात पुलिस इन बसों का संचालन दिन में बंद रखने पर विचार कर रही है।
एसीपी ट्रैफिक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि ये बसें देर शाम को दिल्ली से चलें और रात में नोएडा होते हुए गुजरें, इसके लिए दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा गया है। दिन में इन बसों को लाल कुआं और मुरादाबाद आदि वैकल्पिक रास्तों से भेजा जाना चाहिए। पत्र में कहा गया है कि शाम का व्यस्त समय समाप्त होने के बाद ही इनको दिल्ली से नोएडा में प्रवेश दिया जाए, इससे जाम में काफी कमी आ जाएगी।
एसीपी ने बताया कि बीते दिनों मोटो जीपी और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान पांच दिन तक ऐसी बसों का संचालन पूरी तरह बंद रखा गया था। इसके अलावा व्यावसायिक वाहन भी बंद रखे गए थे। इससे जाम में काफी कमी देखने को मिली थी। इसी को देखते हुए इन बसों का संचालन दिन में बंद रखने के लिए दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा गया है। गौरतलब है कि नोएडा होकर जाने वाली बसों में काफी संख्या में अवैध रूप से चल रही हैं।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi