Noida से गाज़ियाबाद..टेंशन फ्री..क्योंकि चलने वाली है..

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा-गाजियाबाद (Noida-Ghaziabad) के लोगों अब टेंशन फ्री हो जाइए। अब ऑफिस आने जाने में मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जल्द ही गाजियाबाद सहित नोएडा में भी नई इलेक्ट्रिक बसों (Electric Buses) का संचालन शुरू होने वाला है। इसके लिए अभी वैकल्पिक रूप से 38 रूट को चयन भी कर लिया गया है। हालांकि अभी इन सभी रूटों पर फाइनल मोहन लगनी बाकी है, मुख्यालय से इन्हें परिवर्तित भी किया जा सकता है। इसके साथ ही शहर में 150 नई ई बसों के लिए मुख्यालय पत्र भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः Delhi से चलेगी स्पेशल ट्रेन, गाजियाबाद में रुकेगी नई दिल्ली-वाराणसी स्पेशल

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Delhi-NCR वाले दें ध्यान नहीं तो कटेगा 10 हजार का चालान

ई-बस डिपो प्रभारी ज्योति सक्सेना ने बताया कि गाजियाबाद और नोएडा (Noida) एक-दूसरे से लगे हुए हैं। इन दोनों जिलों से रोजाना हजारों की संख्या में लोग आवाजाही करते है। ऐसे में लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए दादरी, सूरजपुर, नोएडा सेक्टर-37 सहित अन्य रूट का चयन किया गया है। अधिकारी इन पर सर्वे कर रहे हैं। इन रूट पर ई-बसों का संचालन अकबरपुर-बहरामपुर चार्जिंग स्टेशन से किया जाएगा। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक केशरी नंदन चौधरी ने बताया कि नंदग्राम और चिकंबरपुर में चार्जिंग स्टेशन बनने की योजना है। इस पर तेजी से काम किया जा रहा है। मौजूदा समय में अकबरपुर-बहरामपुर में बने चार्जिंग स्टेशन से गाजियाबाद और नोएडा के लिए बसों के संचालन की व्यवस्था की गई है। मुख्यालय से आखिरी रिपोर्ट आने के बाद रूट निर्धारित किया जाएगा।
कौशांबी-दादरी ने लिए शुरू हुआ संचालन
पिछले एक माह से बंद कौशांबी-दादरी रूट (Kaushambi-Dadri route) पर ई बस (E Bus) का संचालन शनिवार को शुरू हो गया है। इस रूट पर कुल 10 बसों का संचालन किया जा रहा है। ई बस डिपो प्रभारी ने बताया कि टोल की समस्या होने की वजह से संचालन को बंद किया गया था। समस्या समाधान होने के बाद शनिवार से संचालन दोबारा से शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही शहर की सात रूट पर बसों का संचालन किया जा रहा है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi