सावधान! नोएडा में धड़ाधड़ कट रहे हैं चालान

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida Traffic Challan : अगर आप भी नोएडा एक्सप्रेस-वे (Noida Expressway) पर सफर करते हैं तो यह ख़बर आपके लिए है। नोएडा एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) को न मानना काफी महंगा पड़ सकता है। आपके एक गलती की वजह से आपका चालान हो सकता है। जानकारी के मुताबिक लेन ड्राइविंग का उल्लंघन करने पर पिछले पांच दिनों में 500 से अधिक चालान काटे गए हैं। आपको बता दें कि एक्सप्रेसवे पर डेढ़ सौ से ज्यादा कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों से आने-जाने वाले वाहनों पर निगरानी कर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई हो रही है। नोएडा एक्सप्रेस-वे पर प्रतिदिन पांच लाखों की संख्या में आवागमन हो रहा है।

ये भी पढ़ेंः गैस चेंबर बनी दिल्ली..ग्रेटर नोएडा-Noida का हाल देखिए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: जाम का झाम खत्म होने वाला है

नोएडा से ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) एंट्री प्वाइंट तक एक्सप्रेस-वे को हाइटेक कैमरों से लैस किया गया है। इन कैमरों से आने-जाने वाले वाहनों पर निगरानी के साथ नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का चालान किया जाता है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर लेन ड्राइविंग का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ यातायात पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसके तहत पिछले पांच दिनों में 500 से अधिक चालान काटे गए हैं। इन कैमरों की मानिटरिंग सेक्टर 94 में स्थित कमांड कंट्रोल रूम से की जा रही है। कंट्रोल रूम में कंप्यूटरों पर ट्रैफिक एक्सपर्ट और उनकी पूरी टीम 24 घंटे सड़कों की निगरानी कर रहे हैं।

अब लेन ड्राइविंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। इसी क्रम में पहले चरण में इस नियम को तोड़ने वाले भारी वाहन और यात्री बसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एक अक्टूबर को 123, दो अक्टूबर को 113, तीन अक्टूबर को 110, चार अक्टूबर को 125, पांच अक्टूबर को 110 और छ को 170 लेन ड्राइविंग का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। लेने तोड़ने पर चालान किया गया। लेन ड्राइविंग उल्लंघन से सड़क हादसे का खतरा औ जाम की समस्या भी बनी रहती है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi