IND vs PAK: इंडियन प्रीमियर लीग के रंग के जहां एक तरफ पूरा देश रंगा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक ऐसा बयान दिया है। जिससे पूरा विश्व क्रिकेट (World Cricket) हैरान है तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट काफी खुश नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: 36 की उम्र में रोहित का कमाल, हार कर भी बना डाले कई रिकॉर्ड
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ न्यूट्रल वेन्यू पर टेस्ट क्रिकेट खेलने में कोई समस्या नहीं है, क्योंकि यह चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के ‘बेजोड़ बॉलिंग अटैक’ के खिलाफ ‘शानदार मुकाबला’ होगा। भारत और पाकिस्तान ने साल 2012 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली है। दोनों देश हालांकि ICC और ACC के टूर्नामेंट में नियमित रूप से भिड़ते रहते हैं। दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला भारत में वर्ल्ड कप 2023 के दौरान खेला गया था।
यहीं नहीं अगर टेस्ट मैच (Test Match) की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार टेस्ट मैच 2007 में खेला गया था। रोहित शर्मा ने आगे कहा कि भारत-पाकिस्तान सीरीज टेस्ट फॉर्मेट के लिए बड़ा वरदान साबित होगा।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के यूट्यूब शो ‘क्लब प्रेयरी फायर’ में रोहित शर्मा ने कहा, ‘मेरा पूरा तरह से मानना है कि अगर हम विदेशों में खेलते हैं तो वे एक अच्छी टीम, शानदार गेंदबाजी आक्रमण है और अच्छी प्रतिस्पर्धा होगी।’
ये भी पढ़ेः IPL 2024: शाहरुख खान के चहेते पर लगा भारी जुर्माना, इस गलती की मिली सजा
यह पूछने पर कि क्या इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया जैसे तटस्थ स्थल पर भारत-पाक (India-Pakistan) टेस्ट संभव है। इस पर रोहित शर्मा ने कहा, ‘हां, मुझे (पाकिस्तान के खिलाफ खेलना) अच्छा लगेगा, यह दोनों टीम के बीच एक शानदार मुकाबला होगा। हम आईसीसी ट्रॉफियों में उनके खिलाफ खेलते हैं, मैं सिर्फ क्रिकेट देख रहा हूं, शानदार प्रतियोगिता, तो क्यों नहीं?।’
वहीं, अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा कि बिल्कुल बहुत अच्छा जवाब है, होना भी यही चाहिए। यह भारतीय कप्तान अच्छा और सकारात्मक बयान है। वह भारतीय क्रिकेट के बड़े नाम हैं। मेरा भी मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज होनी चाहिए, इस सीरीज में राजनीतिक रिश्ते आड़े नहीं चाहिए। शाहिद अफरीदी आगे कहते हैं कि हम भारत जाते थे और क्रिकेट खेलते थे, इससे आपसी रिश्ते बेहतर होते हैं। पड़ोसी है, पड़ोसियों का हक होता है कि रिलेशनशिप जितना बेहतर हो उतना अच्छा है।