नोएडा में यमुना किनारे बने फार्म हाउस को लेकर सनसनीखेज खुलासा

दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News: नोएडा में नशे की पार्टियों का आयोजन होना बहुत आम बात है। नोएडा (Nodia) में नशे की पार्टी का सिलसिला बहुत पुराना भी है। पुलिस (Police) को इस रोकने में कामयाबी नहीं मिल पा रही है। बात अगर आयोजन स्थलों की करें तो ऐसी बड़ी पार्टियों के लिए यमुना किनारे बने फार्म हाउस सबसे ज्यादा पसंदीदा जगह हैं। कारण ये शहर से बाहर होने के साथ इनकी कनेक्टिविटी भी शहर से बाहर व दिल्ली (Delhi) से सीधे है। वहीं छोटी पार्टियां फ्लैट में भी होती हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के OYO होटल को लेकर बड़ी ख़बर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida में मिल रहा है सबसे सस्ता फ़र्नीचर..बंपर डिस्काउंट
लॉकडाउन-2 के समय फार्म हाउस में बड़े पैमाने पर बिना किसी अनुमति के पार्टियां की जा रही थीं। इनमें पूल पार्टी भी शामिल थी। नोएडा पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन में 15 से ज्यादा ऐसी पार्टियां पकड़ी थीं, जिनमें आयोजकों समेत 100 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। गिरफ्तार होने वालों में विदेशी महिलाएं भी शामिल थीं।
सेक्टर-93 के एक फ्लैट में मई-2021 में एक हाईप्रोफाइल पार्टी पकड़ी गई थी। जिस पार्टी में नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार होने वालों में विदेशी महिला शामिल थी। 2019 में एक बड़ी रेव पार्टी भी पुलिस ने सेक्टर-135 एरिया में पकड़ी थी। इसमें 161 युवक व 31 युवतियां पकड़ी गई थीं। इसी साल भी 15 अप्रैल को एक शराब पार्टी सेक्टर-168 एक फार्म हाउस में पकड़ी गई थी, इस पार्टी में भी बार का लाइसेंस आयोजकों ने नहीं लिया हुआ था।
इंटरनैशनल रैकेट का पता नहीं लगा पाई पुलिस
फेज-3 थाना पुलिस ने 13 मार्च को पब बार से लेकर रेव पार्टी में ड्रग्स सप्लाई करने वाला हाईप्रोफाइल रैकेट पकड़ा है। पुलिस के हत्थे 3 आरोपी चढ़े थे। इसमें एक युवती थी जो एक एमएनसी की कंसल्टेंट थीं। यह रैकेट खतरनाक एमडीएम ड्रग्स ऑन डिमांड सप्लाई करता था, लेकिन पुलिस बाद में यह पता लगाने में कामयाब नहीं हो सकी कि इनके पास ड्रग्स कहां से आ रहा था।
सोशल मीडिया से होती हैं पार्टियों की बुकिंग
अब तक नोएडा में जितनी भी नशे की या फार्म हाउस पार्टियां पकड़ी गई हैं, इनमें अधिकतर में बुकिंग का माध्यम सोशल मीडिया सामने आया है। सोशल मीडिया पर आयोजक पार्टी की संभावित तारीख जो अधिकांश, शुक्रवार व शनिवार रात या रविवार की होती है डालते रहते हैं। फिर यह पार्टी लिंक अलग-अलग ग्रुप में पहुंचता है और ऑनलाइन बुकिंग हो जाती है। कुछ एक पार्टी में बुकिंग ऐप या साइट भी सामने आ चुकी हैं।
बुकिंग बढ़ाने के लिए विदेशी महिलाओं को बुलाते हैं
कई पार्टियों में महिलाओं के लिए रजिस्ट्रेशन फीस आधी या उससे भी कम रहती है। वहीं बुकिंग ज्यादा से ज्यादा हो, इसके लिए आयोजक विदेशी महिलाओं को बुलाते हैं। यह जानकारी और उनकी पहले की पार्टी की फोटोज भी पार्टी की सूचना के साथ शेयर होती हैं। खासकर युवा इन पार्टियों में बड़ी संख्या में शामिल होते हैं।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi