इन दोनों स्मार्टफोन्स के सेम डिसप्ले, सेम कैमरा भी, फिर भी प्राइस में इतना डिफरेंस

TOP स्टोरी Trending बिजनेस

OnePlus 12 vs Samsung Galaxy S24: भारत में OnePlus 12 की लांचिंग हो गई है। वहीं, इस सीरीज में दो स्मार्टफोन 12 5G और 12R अवलेबल हैं। कंपनी ने One Plus 12 5G को 64,999 रुपए के स्टार्टिंग के प्राइस में लॉन्च किया है।

OnePlus company का ये स्मार्टफोन लेटेस्ट सॉफ्टवेयर, बैटरी, कैमरा अपग्रेड के साथ देश में लॉन्च किया गया है। लेकिन One plus के लॉन्च के बाद लोग सैमसंग और वन प्लस के बीच काफी ज्यादा कन्फ्यूज हो चुके हैं। साथ ही आपको बताते चलें Samsung ने हाल ही में Galaxy S24 सीरीज के फोन को पेश किया है। ऐसे में देखते हैं कि OnePlus 12 और Samsung Galaxy S24 में क्या डिफरेंस है।

यदि इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स की बात की जाए तो Oneplus 12 में 120 HZ रिफ्रेश रेट और 4,500 नाइट्स ब्राइटनेस के साथ 6.82 इंच LTPO AMOLED Display को भी दे रखा गया है। दूसरी तरफ Samsung Galaxy S24 में 120 HZ Refresh Rate के साथ 6.2 इंच का फुल HD+ डायनामिक AMOLED स्क्रीन भी दे रखा गया है।

बात करें One plus 12 Smartphone की तो इसमें 24GB तक LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ साथ 4nm Snapdragon 8Gen 3 Processor भी दे रखा गया है। ये सैमसंग के इन हाउस Exynos 2400 चिपसेट द्वारा ही संचालित है और इनमें 256 GB तक का Storage ऑप्शन भी साथ में आता है।

Samsung Galaxy S24 और OnePlus 12 में नहीं है ज्यादा डिफरेंस

OnePlus 12 स्मार्टफोन में कैमरे के तौर पर इसके रियर पर 50 मेगापिक्सल का Primary Camera, 48 megapixel का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 64 मेगापिक्सल का जूम कैमरा मौजूद है। बात करें सेल्फी की तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी आपको देखने को मिलेगा।

इसके दूसरी तरफ Samsung Galaxy S24 में कैमरे के तौर पर ट्रिपल रियर कैमरे का यूनिट आपको मिलेगा। साथ ही इसमें 50 MegaPixel का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 30x डिजिटल जूम के साथ 3x ऑप्टिकल जूम वाला 10 मेगापिक्सल का टेलीफोन सेंसर दे रखा गया है।

One plus 12 Smartphone बैटरी के मामले में Samsung Galaxy S24 से ज्यादा भारी

OnePlus 12 में पावर के लिए 5,400 mAh की बैटरी दे रखी गई है और ये तकरीबन 100 W Super VOOC वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसके दूसरी ओर Samsung Galaxy S 24 में पावर के लिए 4000 mAh की बैटरी भी दी गई है।

प्राइस की बात करें तो OnePlus 12 की शुरुआती कीमत 64,999 रुपए है। वहीं, Samsung Galaxy S24 की शुरुआती कीमत 79,999 रुपए है।