दिल्ली में नमो नवमतदाता सम्मेलन में युवाओं का दिखा जोश..1 लाख से ज्यादा युवा शामिल

Trending दिल्ली दिल्ली NCR राजनीति

Delhi News: नई दिल्ली-नमो नव मतदाता सम्मेलन के जरिये बृहस्पतिवार 25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से वर्चुअली (Virtually) जुड़े। कार्यक्रम का जगह-जगह सजीव प्रसारण किया गया। नमो नवमतदाता (Namo New Voter) के माध्यम से आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में युवाओं को प्रेरित करने का काम किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेः मेट्रो..बस में सफर करने वालों को दिल्ली की केजरीवाल सरकार का बड़ा तोहफा

Pic Social Media

इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) युवा मोर्चा द्वारा 25 जनवरी को नई दिल्ली में नमो नवमतदता सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसमे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देशभर के लाखों युवाओं को संबोधित किया। इस सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा, भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजस्वी सूर्या, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुनील बंसल भी दिल्ली से इस कार्यक्रम में जुड़े।

दिल्ली के लगभग 70 विधानसभाओं में नमो नवमतदाता (Namo New Voter) सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें प्रत्येक विधानसभा से 1 लाख से अधिक युवा इस सम्मेलन में सम्मिलित हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली जुड़कर इस सम्मेलन को संबोधित किया।

Pic Social Media

भाजपा युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष श्री सागर त्यागी ने बताया कि इस नमो नवमतदाता सम्मेलन में दिल्ली के पहली बार वोट दे रहे करीब एक लाख से अधिक युवा सम्मिलित हुए। दिल्ली के अलग अलग 71 स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जो कि बहुत ही भव्य रूप से संपन्न हुआ।

Pic Social Media

श्री सागर त्यागी (Mr Sagar Tyagi) ने कहा कि इस सम्मेलन द्वारा दिल्ली के युवाओं ने मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है। आज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पीएम मोदी का डंका बज रहा है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है और भारत की जनता ने तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है।