Rajasthan की भजनलाल सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए लगातार कल्याणकारी योजनाएं ला रही है।
Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए लगातार कल्याणकारी योजनाएं ला रही है। इसी कड़ी में अजमेर विकास प्राधिकरण (ADA) ने सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के मार्गदर्शन में EWS और LIG परिवारों के लिए नई आवासीय योजना ‘श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर’ शुरू की है। यह योजना प्रदेश सरकार की ‘सबका साथ-सबका विकास’ वाली सोच को साकार कर रही है। पढ़िए पूरी खबर…

202 प्लॉट लॉटरी से होंगे आवंटित
आपको बता दें कि माखूपुरा क्षेत्र में प्रस्तावित इस योजना के तहत कुल 288 भूखंडों में से 202 सामान्य आवासीय भूखंड लॉटरी के जरिए जरूरतमंद परिवारों को दिए जाएंगे। खास बात यह है कि योजना राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर अजमेर-नसीराबाद रोड पर स्थित है, जिससे रहवासियों को बेहतरीन कनेक्टिविटी और रोजगार के अवसर आसानी से मिल सकेंगे। सीएम भजनलाल शर्मा की दूरदर्शिता का ही नतीजा है कि ADA की यह 10वीं आवासीय योजना इतनी आकर्षक और किफायती बनी है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 31 दिसंबर
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के डिजिटल राजस्थान विजन को साकार करते हुए इस योजना के लिए पूरी तरह ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक आवेदक 31 दिसंबर 2025 तक ही आवेदन कर सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। केवल 1000 रुपये के न्यूनतम आवेदन शुल्क के साथ गरीब परिवार भी आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। सफल आवेदकों का चयन पारदर्शी तरीके से 14 जनवरी को लॉटरी के जरिए होगा।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा ने लिया सख्त एक्शन, सांगानेर में तहसीलदार सहित तीन पर गिरी गाज
51 कॉर्नर प्लॉट और 35 दुकानें भी, रोजगार के साथ मिलेगा घर
योजना में 51 प्रीमियम कॉर्नर प्लॉट भी रखे गए हैं, जो आवंटियों को अतिरिक्त सुविधा और मूल्य वृद्धि का लाभ देंगे। साथ ही 35 दुकानों का प्रावधान है जिनकी नीलामी सार्वजनिक बोली से होगी। इससे न केवल लोगों को घर मिलेगा बल्कि स्वरोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। भजनलाल सरकार का यह प्रयास है कि हर गरीब के पास अपना घर हो और रोजी-रोटी का स्थायी इंतजाम भी।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan सरकार दे रही UPSC तैयारी करने वाले छात्रों को 1 लाख रुपये, जानें आवेदन का तरीका
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से ‘आवास और रोजगार युक्त प्रदेश’ की ओर बढ़ रहा है। इच्छुक परिवार शीघ्र ADA की अधिकृत वेबसाइट से पूरी जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं। यह योजना एक बार फिर साबित करती है कि भजनलाल सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए पूरी तरह समर्पित है।

