नए सफ़र पर रफ़्तार की बाज़ीगर..एंकर मुग्धा मिश्रा

TV

सीनियर एंकर मुग्धा मिश्रा (Mugdha Mishra) ने नए सफ़र की शुरुआत कर दी है। मुग्धा ने NDTV का दामन थाम लिया है। एनडीटीवी इंडिया में मुग्धा को एडिटर (ऑटो) की जिम्मेदारी दी गई है।

CNBC आवाज़ के साथ साल 2005 में करियर की शुरुआत करने वाली मुग्धा काफी समय तक एडिटोरियल डेस्क में बतौर सीनियर रिसर्च एनालिस्ट जुड़ी रहीं. इसके बाद साल 2008 में उन्होंने बतौर सीनियर रिसर्च एनालिस्ट ब्लूमबर्ग-UTV ज्वाइन कर लिया था. यहां बियॉन्ड द सेंसेक्स और मैड अबाउट मार्केट्स जैसे शो बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

साल 2009 में मुग्धा ने एक बार फिस से सीएनबीसी आवाज़ के साथ नई पारी की शुरुआत की और एक दशक तक संस्थान के साथ जुड़ी रहीं। CNBC में मुग्धा का शो ओवरड्राइव बेहद पॉपुलर हुआ।

ख़बरीमीडिया की तरफ से मुग्धा मिश्रा को नई पारी की ढेर सारी शुभकामनाएं।