NCP में कुर्सी की लड़ाई!..चाचा से भतीजे तक बात आई

महाराष्ट्र

Jyoti Shinde,Editor

महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में हुई बगावत से पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। पार्टी से बगावत कर अजित पवार ने कई विधायकों के साथ एनडीए के साथ गठबंधन कर लिया है। और एनसीपी पर भी दावा ठोक है। तो वहीं, शरद पवार का भी दावा है कि वही एनसीपी चीफ हैं।

ये भी पढ़ें: Maharashtra की राजनीति में भूचाल आने वाला है!

अब यह मामला चुनाव आयोग पहुंच चुका है। इसी दौरान, ‘सी वोटर’ और ‘इंडिया टुडे’ ने एक सर्वे किया है और पूछा है कि एनसीपी का वास्तविक प्रमुख कौन हैं?

इस सर्वे में लोगों से प्रश्न किया गया कि शरद पवार और अजित पवार में आखिरकार कौन वास्तविक रूप से एनसीपी चीफ है, और एनसीपी किसकी है? पिछले दिनों अजित पवार की बैठक में ज्यादा विधायक पहुंचे थे, लेकिन इसके बावजूद जनता से उन्हें झटका लगा है। सर्वे के नतीजे चौंकाने वाले हैं। सर्वे में 66 फीसदी लोगों ने शरद पवार को चुना है, जबकि अजित पवार को 25 फीसदी लोगों ने चुना है। वहीं, 9 फीसदी ऐसे लोग भी थे, जिन्होंने कहा कि वह इसपर कुछ भी नहीं बोलेगें। इसके अलावा, जिन लोगों ने बीजेपी को वोट दिया था, उसमें से 46 फीसदी ने कहा कि शरद पवार एनसीपी के प्रमुख जबकि कांग्रेस को वोट देने वाले 77% ने शरद पवार का साथ दिया। वहीं, एनसीपी को वोट करने वाले 80 फीसदी और शिवसेना को वोट करने वाले 70 फीसदी लोगों ने बताया कि शरद पवार ही एनसीपी चीफ हैं। इस तरह एनसीपी चीफ की लडाई में शरद पवार कुल 66 फीसदी के साथ नंबर वन पर रहे।

वहीं, अजित पवार को बीजेपी के वोटर्स में 40 फीसदी, कांग्रेस के वोटर्स में 13 फीसदी, एनसीपी के वोटर्स में 16 फीसदी, शिवसेना के वोटर्स में 20 फीसदी वोट सर्वे में मिला। कुल वोट 25 फीसदी रहा। इसके अलावा, कुछ नहीं कह सकते में 14 फीसदी बीजेपी को वोट करने वाले थे, जबकि कांग्रेस को 10 फीसदी, एनसीपी को 4 फीसदी, शिवसेना को 10 फीसदी वोट देने वाले लोग थे। इस तरह कुल नौ फीसदी लोगों ने कहा कि वे इस मामले में कुछ नहीं कह सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: पवार Vs पावर की लड़ाई 82 से 92 पर आई
आपको बता दें कि 2 जुलाई को अचानक एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने पार्टी से बगावत कर हलचल मचा दी थी। वे कई अन्य विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे। इस दौरान, देवेंद्र फडणवीस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिदें भी वहीं पहुंचे और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। राज्यपाल ने अजित पवार समेत आठ विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई थी। जिसके बाद अजित पवार को महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनाया गया। अब आने वाले समय में महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार होने वाला है। जिसमें बागी विधायकों को भी मंत्री पद दिया जा सकता है।

READ: Maharashtra Politics-CM Eknath Shinde,Devendra Fadnavis-Ajeet Pawar-khabrimedia- Top news-Latest political news-Latest Entertainment News-Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi