जल्द साकार होगा चिल्ला एलिवेटेड रोड का सपना- डॉ. महेश शर्मा

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा राजनीति

Noida: गौतमबुद्ध नगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा(Dr Mahesh Sharma) नोएडा से दिल्ली के बीच की दूरी को मिटाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। आपको बता दें डॉक्टर महेश शर्मा के ही प्रयासों से ही नोएडा को मेट्रो जैसी परियोजना की सौगात मिल सकी, अब उन्हीं के प्रयासों से नोएडा (Nodia) और दिल्ली (Delhi) की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए 600 करोड़ की लागत से बहुप्रतीक्षित चिल्ला रेगुलेटर एलिवेटेड रोड (Chilla Regulator Elevated Road) की सौगात जल्द ही मिलने वाली है।
आइए आपको विस्तार से चिल्ली रेगुलेटर एलिवेटेड रोड के बारे में बताते हैं….

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida के ‘मेट्रो मैन’ डॉ. महेश शर्मा..मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए की गई कोशिश रंग ला रही है

नोएडा और दिल्ली के बीच यात्रा को आसान बनाने के लिए, बहुप्रतीक्षित चिल्ला रेगुलेटर एलिवेटेड रोड (Chilla Regulator Elevated Road) का निर्माण 600 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। मयूर विहार फ्लाईओवर से महामाया फ्लाईओवर तक प्रस्तावित 5.96 किमी लंबे चिल्ला एलिवेटेड रोड (Chilla Elevated Road) नोएडा से दिल्ली को सीधे कनेक्ट करेगा।
इस एलिवेटेड रोड के बनने से नोएडा और दिल्ली के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा।

यह एलिवेटेड रोड (Elevated Road) नोएडा और दिल्ली के बीच जाम को कम करने में मददगार साबित होगा। वर्तमान में, इस मार्ग पर भारी जाम लगता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
चिल्ला रेगुलेटर एलिवेटेड रोड का निर्माण 2023 में शुरू हुआ था और इसको बनकर तैयार करने का लक्ष्य 2025 तक रखा गया है। इस एलिवेटेड रोड के बन जाने के बाद नोएडा और दिल्ली के लोगों को काफी राहत मिल जाएगी।

Pic Social Media

एक नजर में जानिए इस परियोजना के बारे में

एलिवेटेड रोड की लंबाई 5.96 किलोमीटर।
एलिवेटेड रोड को बनने में 680 करोड़ रुपये की लागत।
साल 2020 में शुरु हुआ निर्माण कार्य।
2025 तक इसका निर्माण पूरा होने की उम्मीद।
दिल्ली के चिल्ला रेगुलेटर से नोएडा के महामाया फ्लाईओवर तक
इसका निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम कर रहा है।

चिल्ला रेगुलेटर एलिवेटेड रोड से क्या होगा लाभ

कम हो जाएगी नोएडा और दिल्ली की दूरी
इस एलिवेटेड रोड (Elevated Road) बनने से न सिर्फ यात्रा का समय कम होगा तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली से नोएडा के बीच की दूरी भी कम हो जाएगी।

यातायात कम होगा
चिल्ला रेगुलेटर एलिवेटेड रोड के बन जाने से एक तरफ जहां लोगों को भारी जाम से राहत मिलेगी तो वहीं दूसरी तरफ यातायात भी कम हो जाएगा।

Pic Social Media

लोगों को होगा फायदा


इसके बनने से सेक्टर-1 से लेकर 18 तक ट्रैफिक का दबाव कम होगा। साथ ही अक्षरधाम, मयूर विहार आना जाना आसान होगा। दिल्ली के लोग बगैर नोएडा के जाम में फंसे सीधे नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर निकल कर ग्रेटर नोएडा पहुंच सकेंगे। शहदरा ड्रेन के साथ बनने वाला यह एलिवेटेड रोड 6 लेन का होगा।
चिल्ला रेगुलेटर एलिवेटेड रोड बन जाने से नोएडा और दिल्ली के लाखों लोगों को काफी राहत मिलेगी, न सिर्फ उनका समय बचेगा बल्कि जाम में फसने के कारण ईधन की बर्बादी भी नहीं होगी।

Pic Social Media

अभी कौन सा है नोएडा से दिल्ली जाने के लिए मार्ग

दिल्ली से नोएडा जाने के लिए NH-24 (दिल्ली-गाजियाबाद-नोएडा), डीएनडी फ्लाईओवर, यमुना एक्सप्रेसवे

सेक्टर-15, 16 और 18 में बनाएं जाएंगे पांच रैंप

एलिवेटेड रोड से चढ़ने और उतरने के लिए पांच रैंप बनाए जाएंगे। यह रैंप सेक्टर-15, 16 और 18 को कनेक्ट करेंगे। अधिकारियों के अनुसार, सेक्टर-15 से चढ़ने के लिए एक रैंप एलिवेटेड रोड पर बनाया जाएगा। सेक्टर-16 में दोनों तरफ उतरने के लिए एक-एक रैंप बनाया जाएगा। सेक्टर-16 में चढ़ने के लिए एक रैंप तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही सेक्टर-18 में उतरने के लिए एक रैंप बनेगा। चढ़ने और उतरने वाले रैंप तीन लेन के होंगे। वहीं इंटरमीडिएट रैंप दो लेन का होगा।

5 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

चिल्ला एलिवेटेड रोड के निर्माण से अक्षरधाम, मयूर विहार से नोएडा, परी चौक, कालिंदी कुंज, सरिता विहार तक जाम के झाम से लोगों को राहत मिल जाएगी। साथ ही शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बहाली में भी सहायता मिलेगी। इसके बनने से देश के अलग-अलग हिस्सों में जाने वाले 5 लाख लोगों को सीधे सीधे फायदा होगा। यहां से रोजाना नोएडा-दिल्ली का सफर करने वाले दो लाख लोगों को जाम से छुटकारा मिल जाएगा।

चिल्ला एलिवेटेड योजना दिल्ली को नोएडा से कनेक्ट करेगी। ये एलिवेटेड नोएडा में महामाया फ्लाई ओवर के आगे एक्सप्रेस वे जोड़ेगी। जिससे चिल्ला से सीधे एक्सप्रेस वो जोड़ने वाली लिंक रोड पर जाम समाप्त हो जाएगा। साथ दिल्ली से नोएडा की बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे रोजाना करीब एक लाख वाहन चालकों को राहत मिलेगी। उन्हें घंटों जाम में नहीं फंसना होगा।

किसको होगा सबसे ज्यादा फायदा

नोएडा और दिल्ली में रहने वाले लोगों को जाम से छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही इन शहरों में काम करने वाले लोगों को ऑफिस पहुंचने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी। इसके साथ ही इन शहरों के बीच यात्रा करने वाले लोगों की समय की बचत होगी।

चिल्ला रेगुलेटर एलिवेटेड रोड की खास बातें

एलिवेटेड रोड 4 लेन चौड़ी होगी, जिसमें दोनों तरफ 2-2 लेन होंगी।
एलिवेटेड रोड पर 9 इंटरचेंज होंगे, जो लोगों को विभिन्न स्थानों से जुड़ने में मदद करेंगे।
एलिवेटेड रोड के बनने से नोएडा और दिल्ली के बीच व्यापार और वाणिज्य को भी बढ़ावा मिलेगा।
यह परियोजना नोएडा और दिल्ली के लोगों के लिए एक बड़ी राहत होगी और दोनों शहरों के बीच यात्रा को आसान और सुगम बनाएगी।