16 मई,सुपरटेक के फ्लैट खरीदारों को मिलेगी खुशखबरी!

दिल्ली NCR
Spread the love

दिल्ली-एनसीआर की बड़ी रियल्टी कंपनी सुपरटेक लिमिटेड(Supertech limited) क्या दिवालिया घोषित हो जाएगी। या फिर कंपनी और यूनियन बैंक का सुलह हो जाएगा इसका फैसला मुमकिन है कि 16 मई को हो जाए। जाहिर है 16 मई सुपरटेक में फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ा दिन है जिसका इंतजार यहां फ्लैट खरीदार बेसब्री से कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ेंसुपरटेक की तरह इस सोसायटी के लोगों का फूटा गुस्सा

दरअसल, डेवलपर जिसकी नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में कई बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं, वो 25 मार्च को दिवालिया हो गई है। सुपरटेक पर यूनियन बैंक का काफी कर्ज बकाया है। हालांकि, इसकी कितना कर्ज है इसकी जानकारी रिपोर्ट में नहीं दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्ज लौटाने पर कंपनी के बार-बार डिफॉल्ट करने की वजह से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की दिल्ली बेंच के पास सुपरटेक के खिलाफ इनसॉल्वेंसी की याचिका दायर की थी। इस याचिका को एनसीएलटी ने शुक्रवार को स्वीकार कर लिया है। 

ये भी पढ़ेंसुपरटेक के बाद एक और बिल्डर दिवालिया घोषित

फ्लैट खरीदने वालों की बढ़ गई मुश्किलें
रिपोर्ट में कहा गया है कि सुपरटेक की जो योजनाएं दिल्ली-एनसीआर में चल रही है वो अधूरी हैं और उनमें अपने घर बुक करा चुके लोगों की कमाई का बड़ा हिस्सा लगा हुआ है। ऐसे में अब जब सुपरटेक के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू कर दी गई है तो इससे करीब 25 हजार घर खरीदारों को बड़ा झटका लगा है। इन लोगों ने सुपरटेक की विभिन्न परियोजनाओं में अपने घर बुक किए हुए हैं और उन्हें अब तक कब्जा नहीं दिया गया है। 

हितेश गोयल IRP नियुक्त
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने दिवाला और दिवालियापन संहिता के तहत सुपरटेक के लिए इन-सॉल्वेंसी रेज्योलूशन प्रोफेशनल (आईआरपी) हितेश गोयल को नियुक्त किया है। गौरतलब है कि इस पूरे मामले में सुनवाई के बाद एनसीएलटी ने बीती 17 मार्च को फैसला सुरक्षित रख लिया था। रिपोर्ट में बताया गया कि शुक्रवार को दोनों पक्षों की दलीलों को को सुनने के बाद ट्रिब्यूनल ने सुपरटेक को इनसॉल्वेंसी में डाल दिया है।

इन प्रोजेक्ट्स पर नहीं होगा असर

हालांकि सुपरटेक के चल रहे प्रोजेक्ट सुपरनोवा, ओआरबी, गोल्फ कंट्री, ह्यूस, अजेलिया, इसक्यार वैली, बसेरा, मेट्रोपोलिस माल, पेंटागन माल और होटल पर असर नहीं पड़ेगा। सभी प्रोजेक्ट दिल्ली एनसीआर के हैं।

READ;- Supertech insolvencyGreater Noida west newsNoida Extension newskhabrimediasupertech limited

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *