सुपरटेक के बाद एक और बिल्डर दिवालिया घोषित

दिल्ली NCR

सुपरटेक के फ्लैट खरीदारों की परेशानी अभी खत्म भी नहीं हुई कि नोएडा की एक और बिल्डर कंपनी लॉजिक्स(Logix) के दिवालिया (Insolvent) होने की बात सामने आ रही है। लॉजिक्स बिल्डर पर नोएडा अथॉरिटी का 500 करोड़ रुपए बकाया है।

Pic- सोशल मीडिया

खबर के सामने आते ही CIPS (Collier international(India) property service) लॉजिक्स ग्रुप के खिलाफ NCLT पहुंच गई है। NCLT ने मामले की गंभीरता और फ्लैट खरीदारों के भविष्य को देखते हुए IRP को अप्वॉइंट किया है। जिसके बाद कंपनी से फ्लैट खरीदने वालों को सुपरटेक की तरह फाइनेंसियल क्रेडिटर्स डिटेल फाइल करने को कहा गया है।

खबरों के मुताबिक LOGIX BUILDER 2,700 होमबॉयर्स हैं, जिनमें से 1100 लोगों को उनका फ्लैट मिल चुका है। बाकी 1600 फ्लैट खरीदार अपने फ्लैट के लिए जूझ रहे हैं।  

Pic- सोशल मीडिया

बता दें नोएडा के सेक्टर 143 में लॉजिक्स ब्लॉसम जेस्ट(Logix Blossom Zest) 2011 में लॉन्च किया गया था। इस प्रोजेक्ट के 14 टावरों में 3,400 फ्लैट (2,718 बेचे गए) हैं, जिनमें से नौ टावर अधूरे हैं।  

Pic- सोशल मीडिया

लॉजिक्स सिटी डेवलपर्स के खिलाफ एनसीएलटी के कदम ने उन्हें दिवाला प्रक्रिया के तहत एक समाधान की उम्मीद दी थी। लेकिन इस उम्मीद पर भी पानी फिरता नजर आ रहा है।    

READ;- Logix Builder, insolvencyGreater Noida west newsNoida Extension newskhabrimedia,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *