ENBA अवॉर्ड में आजतक की सीनियर एंकर चित्रा त्रिपाठी की धूम..Bullet रिपोर्टर के लिए जीता अवॉर्ड

Trending खबरी हिंदी

चित्रा त्रिपाठी(Chitra Tripathi) आजतक की सीनियर एंकर, ENBA अवॉर्ड्स में इस बार चित्रा त्रिपाठी की धूम रही। चित्रा को “Bullet Reporter UP Elections” के लिए इंबा अवार्ड मिला है।

आपको बता दें चित्रा आजतक के लोकप्रिय शो ‘शंखनाद’ के अलावा ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए भी मशहूर हैं। आजतक से इसके पहले चित्रा एबीपी न्यूज़ में थीं।

pic: social media

‘एबीपी न्यूज’ में चित्रा ‘2019 कौन जीतेगा’ शो करती थी, साथ ही उनके पास ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस’ जैसा बड़ा वीकली प्रोग्राम भी था। ‘एबीपी’ में उन्हें सियाचिन में की गई रिपोर्टिंग के लिए बेस्ट रिपोर्टर का अवॉर्ड भी मिल चुका है, जबकि कौन बनेगा मुख्यमंत्री?, मोदी के चार साल और बिहार का नेता कैसा हो?, जैसे फ्लैगशिप शो के जरिए उन्हें बड़ी पहचान मिली और एबीपी प्रबंधन ने उन्हें सम्मानित किया।

pic: social media

ABP से पहले चित्रा इंडिया न्यूज में एंकर और एसोसिएट एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं। चित्रा सहारा समय, न्यूज24 में भी अपनी काबिलियत दर्ज करवा चुकी हैं। करियर की शुरुआत उन्होंने ईटीवी से की थी. गोरखपुर की रहने वाली चित्रा इस शहर में पढ़ाई के दौरान गोरखपुर दूरदर्शन से जुड़ीं और फिर ईटीवी पहुंचीं थीं। चित्रा त्रिपाठी को कश्मीर में आई बाढ़ पर रिपोर्टिंग के लिए प्रतिष्ठित ‘रामनाथ गोयनका’ अवॉर्ड भी मिल चुका है।

pic: social media

ख़बरी मीडिया की तरफ़ से चित्रा त्रिपाठी को ENBA अवार्ड के लिए ढेरों शुभकामनाएं