Noida-ग्रेटर नोएडा वालों की चांदी..योगी सरकार बनाएगी नया एक्सप्रेसवे

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

Greater Noida News : अगर आप भी अक्‍सर नोएडा (Noida) से ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बीच सफर करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। नोएडा को ग्रेटर नोएडा को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए नया प्लॉन तैयार किया जा रहा है। दोनों शहरों के बीच की दूरी खत्म करने के लिए नया एक्सप्रेसवे या फिर एलिवेटेड रोड (Elevated Road) बनाने की योजना तैयार की जा रही है। एक खबर के मुताबिक दोनों शहरों के बीच एक नया एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे” (Noida-Greater Noida Expressway) के ऊपर या यमुना पुश्ते के ऊपर बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः UP में 69 हजार असिस्टेंट टीचर्स के लिए अच्छी ख़बर

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः UP के इन ज़िलों में रहने वालों की चांदी..ज़मीन के बदले मिलेंगे इतने करोड़

रोजाना हजारों लोगों को फायदा होगा

इस नए एलिवेटेड रोड या फिर एक्सप्रेसवे को लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की है। अधिकारियों ने नए एलिवेटेड रोड को लेकर जिले का जायजा लिया। इस योजना के पूरा होने से हर रोज हजारों लोगों को बड़ा फायदा होगा। इसी के साथ नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों का दवाब भी काम हो जाएगा।

जेवर एयरपोर्ट के बाद वाहनों की संख्या 2 गुना होगी

दोनों शहरों के बीच आवागमन करने का सबसे अच्छा मार्ग अभी नोएडा एक्सप्रेसवे है, लेकिन काफी तेजी के साथ एक्सप्रेसवे पर वाहनों का दबाव बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली से आगरा, लखनऊ और मथुरा जाने-आने वाले लोग नोएडा एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने के बाद इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों की संख्या करीब 2 गुना हो जाएगी। जो अपने आप में ही एक बड़ी चुनौती बन जाएगा। इस चुनौती का लोगों को सामना ना करना पड़े, इसलिए यह प्लान तैयार किया जा रहा है।

नोएडा एयरपोर्ट से सीधे जुड़ेंगे दिल्‍ली-नोएडा

एनएचआई (NHAI) की तरफ से इस एक्सप्रेस-वे को बनाने की तैयारी की जा रही है। इसका मकसद आने वाले समय में शुरू होने वाले नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट से द‍िल्‍ली और नोएडा को सीधे जोड़ने का है। इस पर एनएचएआई ने नोएडा, ग्रेनो और यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ बातचीत भी हुई है। नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच दूसरे रास्‍ते का व‍िकल्‍प यह भी है क‍ि नोएडा से ग्रेनो के बीच मौजूदा एक्सप्रेस-वे की चौड़ाई बढ़ाई जाए। लेक‍िन इसके ल‍िए जमीन उपलब्ध नहीं है। इसलिए एक नये एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी की जा रही है।

READ: khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi