रेव पार्टी, एल्विश यादव और ‘कोबरा’ पर चौंकाने वाला खुलासा

Trending दिल्ली नोएडा

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Elvish Yadav Case Update: नोएडा रेव पार्टी में सांप और उसके ज़हर की सप्लाई का मामले में पकड़े गए सांपों की मेडिकल रिपोर्ट (Medical Report) सामने आई है। जहां एल्विश यादव के खिलाफ दर्ज मामले में गिरफ्तार 5 आरोपियों से बरामद 9 में से पांच कोबरा की विष ग्रंथि निकल गई यह खुलासा मेडिकल रिपोर्ट में हुआ है। डिप्टी सीवीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने मेडिकल रिपोर्ट सौंपी गई। जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सांपों की विष ग्रंथि (Poison Gland) निकलना क्रूरता की श्रेणी में आता है। दोषी पाए जाने पर सात साल तक की सजा हो सकती है। वहीं बचे 4 सांप विषैले नहीं मिले। कोर्ट के आदेश पर सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेः Elvish यादव केस में कैसे 48 घंटे में पलट गया पूरा सीन..पढ़िए ख़बर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Superteck के चेयरमैन RK अरोड़ा की दीवाली काली, पढ़िए पूरी खबर
एल्विश यादव केश की जांच के लिए नोएडा पुलिस ने एल्विश को सूचना भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है। केस में नोएडा पुलिस ने एल्विश की प्रोफाइलिंग की, सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट भी खंगाले है। इस पूरे प्रकरण में सेक्टर 49 थाना प्रभारी संदीप चौधरी पर भी बड़ा एक्शन हुआ है। दूसरी तरफ जांच सेक्टर 49 से सेक्टर 20 थाना में ट्रांसफर किया गया है। एल्विश से पूछताछ के लिए पुलिस ने सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की गई है। रेव पार्टी, जहरीली सांपों के जहर, विदेशी लड़कियों के साथ वीडियो, रेव पार्टी में कौन-कौन शामिल होता था। और पार्टी कहां कहां हुई इसी तरह कई सवाल तैयार किए गए। आपको बता दें कि पुलिस गिरफ्तार 5 आरोपियों को रिमांड पर ले रही है। रिमांड पर लेने के बाद आरोपियों से एल्विश कनेक्शन खंगला जाएगा और PFA के गौरव और मुख्य आरोपी राहुल के बीच वायरल हुए ऑडियो को लेकर भी पूछताछ करेगी।

5 कोबरा समेत 9 सांपों को छुड़ाया गया

नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव (Elvish Yadav) समेत 6 लोगों के खिलाफ रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप के जहर का इस्तेमाल करने के लिए 3 नवंबर को वन्यजीव कानून और आईपीसी (IPC) के प्रावधानों के तहत केस दर्ज की थी। नोएडा पुलिस के मुताबिक, 3 नवंबर को 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 कोबरा समेत 9 सांपों को छुड़ाया गया। और सांप का 20 मिलीलीटर संदिग्ध जहर भी उनके पास से बरामद किया गया। इस पूरे मामले में एल्विस की भूमिका पर जांच हो रही हैं।
फेमस यूट्यूबर ने अपने खिलाफ सभी आरोपों को झूठा बताया है। पुलिस की टीम ने जांच में सहयोग करने की बात कहीं है। यह मामला पशु अधिकार समूह पीएफए के एक अधिकारी की शिकायत पर दर्ज किया गया। पीएफए अध्यक्ष और भाजपा की नेता मेनका गांधी ने अवैध रूप से सांप का जहर बेचने में एल्विश के जुड़े का आरोप लगाया था। जिसमें उसे तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की थी। राजस्थान के कोटा में चार नवंबर को पुलिस ने एल्विस को उस वक्त पूछताछ के लिए कुछ देर रोका गया था। जब वह अपने दोस्तों के साथ एक कार में यात्रा कर रहे थे। राजस्थान के कोटा में सुकेत पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी विष्णु सिंह ने बताया कि नोएडा में उनके खिलाफ एक केस दर्ज है। और इसलिए नोएडा पुलिस से संपर्क किया गया था। जहां नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने राजस्थान पुलिस को सूचना दी थी।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi