IND vs ENG: पहले टेस्ट में इंग्लैंड की बल्लेबाजी फेल, जायसवाल ने लगाई फिफ्टी

क्रिकेट WC खेल

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हुई 5 टेस्ट मैच की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन मजबूत भारतीय गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड (England) की पूरी टीम केवल 246 रन पर ऑल आउट हो गई तो वहीं टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट खोकर 119 रन बना लिए है।
ये भी पढ़ेंः ICC की टेस्ट टीम में विराट को नहीं मिली जगह, भारत के इन 2 खिलाड़ियों को मिली जगह

Pic Social Media

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को ओपनर जैक क्रॉली 20 रन और बेन डकेट 35 रन ने एक सूझबूझ भरी शुरुआत दी लेकिन 55 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की टीम को एक साथ 3 झटके लगे और स्कोर 60 रन 3 विकेट हो गया। इसके बाद इंग्लैंड के विकेट निरंतर गिरता रहा और कप्तान बेन स्टोक्स 70 रन और जॉनी बेयरस्टो 37 को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका और पूरी टीम 246 रन पर ऑल आउट हो गई।

भारत के तरफ से तीनों स्पिनर ने बेहतरीन गेंदबाजी की और इंग्लैंड को सस्ते में निपटा दिया। मैच में रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा को 3-3 विकेट मिले तो वही अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को 2-2 सफलता हाथ लगी।

Pic Social media

पहली पारी में 246 रन के जवाब में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने पहले विकेट के लिए केवल 12.1 ओवर में 80 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। रोहित शर्मा 24 रन बनाकर जैक लीच का शिकार हो गए जिसके बाद यशस्वी जायसवाल 70 गेंद में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 76 रन और शुभमन गिल 14 रन ने दिन का खेल खत्म होने तक विकेट नहीं गिरने दिया और टीम इंडिया ने पहली पारी में 23 ओवर 119 रन एक विकेट खोकर बना लिए।भारतीय टीम अभी भी इंग्लैंड के 246 के जवाब में 127 रन से पीछे है।