क्रिकेट के मैदान पर इस खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत, शोक में डुबा परिवार

क्रिकेट WC खेल

Cricket News: क्रिकेट के मैदान पर छक्के-चौके लगते हुए आपने देखा लेकिन उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर हार्ट अटैक से एक युवक की मौत हो गई है। मौत के बाद पूरे परिवार और गांव में कोहराम मच गया है।
ये भी पढ़ेंः 2023 में ये खिलाड़ी बना सिक्सर किंग, रोहित-सूर्या भी रह गए पीछे

Pic Social Media

घटना यूपी के अमरोहा (Amroha) जिले के हसनपुर की है जहां शनिवार दोपहर दोस्तों के साथ मैदान में क्रिकेट खेल रहे 16 वर्षीय प्रिंस की हार्ट अटैक से मौत हो गई। प्रिंस नगर के श्रीमती सुखदेवी इंटर कॉलेज में कक्षा 10 का छात्र था। प्रिंस नगर के मोहल्ला कायस्थान में रहने वाले ई-रिक्शा चालक राजीव स.नी का बेटा था।

घरवालों के अनुसार, दोपहर में प्रिंस मोहल्ले के साथियों के साथ चामुंडा मंदिर (Chamunda Temple) के पास मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। क्रिकेट खेलने के दौरान छात्र को प्यास लग गई, जिससे वह मैदान में रखा बोतल में ठंडा पानी पी लिया। पानी पीने के बाद वह मैदान पर गिर गया। प्रिंस को अचानक गिरता देख वहां मौजूद अन्य साथी आनन-फानन में उसको ई-रिक्शा से नगर के निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।

अमरोहा (Amroha) के डॉक्टर ने बताया कि खेल के दौरान प्रिंस के शरीर के तापमान बढ़ा हुआ था। उसने तुरंत ठंडा पानी पी लिया, जिससे तापमान अचानक गिर गया। जिसके चलते उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। उन्होंने कहा कि खेल और कसरत के तुरंत बाद ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए।