Sad News: हाईटेंशन तार की चपेट में आई बारातियों से भरी बस..कई बाराती जिंदा जले

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश

UP News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ है। गाजीपुर में 11 हजार वॉल्ट की बिजली की तार के संपर्क में आने से बारातियों से भरी बस में आग लग गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। कई बाराती जिंदा जले…
ये भी पढ़ेः Holi Special Trains: होली पर घर जाने वाले स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट देख लीजिए

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) में 11 हजार वॉल्ट की बिजली की तार के संपर्क में आने से बारातियों से भरी बस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि लोग करंट के कारण बचाव के लिए बाहर नहीं कूद पाए, जिसमें कई लोग आग की चपेट में आ गए। बस में 25 से ज्यादा यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

Pic Social Media

घटना की खबर मिलते ही जिले के डीएम और एसपी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए मऊ के जिला अस्पताल में लाया गया है। जानकारी के मुताबिक गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के महारे के लिए बस में सवार होकर बारात जा रही थी। शादी यहीं के शिवमंदिर में होनी थी। वहीं रास्ते में ही बस 11 हजार वॉल्ट की बिजली की तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसमें आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि कोई भी आग बुझाने के लिए बस के करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका।

सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख देने का ऐलान किया

गाजीपुर में भीषण बस हादसे का सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और गंभीर घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया। साथ ही निःशुल्क उपचार कराये जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश दिया कि वे तत्काल घटनास्थल पर पहुंचें। जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। सीएम योगी ने कहा है कि अधिकारी मौके पर पहुंच कर घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करें। राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई जाए। सीएम योगी ने हादसे में मृतकों के प्रति संवेदना जाहिर की है।