Skin Tips: चेहरा दिखेगा जवां..इस तेल से 3 दिन कीजिए मालिश

Trending Yours ब्यूटी हेल्थ & ब्यूटी

Skin Tips: धूल से चेहरा खराब होना बहुत आम सी बात हो गई है। कम उम्र में ही चेहरे में कई तरह के मार्क्स पड़ जाते हैं और फेस
काफी डल डल सा लगने लगता है। ऐसे में यदि आप चेहरे को सुंदर बना के रखना चाहते हैं कि आपका फेस फ्रेश रहे और हर तरह के दाग धब्बे गायब हो जाएं तो इस खबर को अंत तक जरूर पढ़ें।

कुछ नेचुरल ऑयल ( Natural Oil) ऐसे होते हैं जो आपकी तव्चा की सुंदरता को बरकरार रखने में आपकी काफी हद तक मदद कर सकते हैं। हफ्ते में तीन बार मसाज करेंगे तो एंटी एजिंग की सारी समस्या दूर हो जाएगी। ये तो आप भी जानते होंगें कि स्किन केयर रूटीन में मसाज कितना अहम भूमिका निभाता है। इसलिए आज हम आपको कुछ बेस्ट से ऑप्शन लेकर के आए हैं, जो कि आपकी तव्चा को खूबसूरत बना के रखने में मददगार साबित हो सकते हैं।

pic: social media

चेहरे की मसाज के लिए जानिए ये हैं कुछ प्राकृतिक तेल ( Natural Oil For Facial Massage)

बादाम का तेल

बादाम के तेल में जिंक, प्रोटीन, विटामिन ई, प्रोटीन और पोटैशियम की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। ये स्किन की बनावट को लाइट करता है। इसलिए बादाम के तेल से मसाज स्किन से जुड़ी हर तरह की समस्या को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है।

pic: social media

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल से मसाज करते हैं तो ये हर तरह की एलर्जी रिएक्शन को ट्रिगर करने से रोक देता है। इसलिए आप ऑलिव ऑयल से चेहरे की मालिश कर सकते हैं। ऑलिव ऑयल सबसे बेहतरीन तेलों में से एक माना जाता है। ये तव्चा को हर प्रकार के पोषण देता है। इसमें विटामिन डी, ए, ई की भरपूर मात्रा पाई जाती है। ये तव्चा में वहीं नेचुरल क्लींजर की तरह काम करती है।

pic: social media

नारियल का तेल

नारियल का तेल तव्चा में मौजूद बैड बैक्टेरिया को जड़ से खत्म करने में काफी हद तक असरदार साबित होता है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है कि ये एंटी फंगल जैसे गुणों से भरपूर होता है। वहीं नारियल तेल में विटामिन ई की भी प्रचुर मात्रा पाई जाती है। इसलिए आप इसके तेल का रोजाना चेहरे में मसाज करने के दौरान यूज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Hand Care Tips: सर्दियों में फट रहे हैं आपके हाथ, तो करें बस ये काम

pic: social media