नए साल पर आधार, सिम से जुड़े नियम बदल जाएंगे..ये है डिटेल

TOP स्टोरी Trending बिजनेस

New Rules 1st January 2024: नए साल 2024 में आम आदमी को प्रभावित करने वाले नियमों (Rules) में कई महत्वपूर्ण बदलाव होने वाले हैं। 1 जनवरी 2024 से आपसे जुड़े कई नियमों में बदलाव हो रहा है। इनमें बीमा (Insurance), बैंकिंग और सिम कार्ड और आयकर रिटर्न (Income Tax Return) से जुड़े नियम शामिल हैं। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः दिल्ली में न्यू ईयर पार्टी का प्लान..Club-बार-मेट्रो की टाइमिंग जान लीजिये

Pic Social Media

आपको बता दें कि साल 2023 अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। नए साल (New Years) 2024 में आम आदमी को प्रभावित करने वाले नियमों में कई महत्वपूर्ण बदलाव होने वाले है। इनमें सिम कार्ड (SIM Card) से लेकर आयकर रिटर्न से जुड़े नियम शामिल है।

बैंक लॉकर के बारे में जानिए

बैंकों (Bank) में लॉकर रखने वाले व्यक्तियों के लिए एक महत्वपूर्ण समय सीमा है। 31 दिसंबर 2023, इस दिन तक जिन लोगों ने संशोधित बैंक लॉकर समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए है। उनके लॉकर 1 जनवरी से फ्रीज किए जा सकते है।

बीमा पॉलिसी (Insurance Policy)

भारतीय बीमा नियामक व विकास प्राधिकरण ने 1 जनवरी से सभी बीमा कंपनियों (Insurance Companies) के लिए पॉलिसीधारकों को ग्राहक सूचना पत्र देना अनिवार्य कर दिया है। इस दस्तावेज का उद्देश्य बीमा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को सरल शब्दों में समझाना है।

बीमा ट्रिनिटी प्रोजेक्ट

नए साल में बीमा ट्रिनिटी प्रोजेक्ट (Insurance Trinity Project) लॉन्च होने के लिए तैयार है। बीमा सुगम, बीमा विस्तार और बीमा वाहक उत्पादों को शामिल करते हुए यह परियोजना विविध लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए है। बीमा सुगम के माध्यम से उत्पादों या सेवाओं की खरीद को सरल बनाने का प्लान है।

वहीं बीमा विस्तार के माध्यम से सस्ती बीमा सुरक्षा प्रदान करने का लक्ष्य है। और बीमा वाहक के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण में योगदान देना है। इन उत्पादों की आधिकारिक लॉन्चिंग जनवरी में या नए साल के आगे के महीनों में किया जा सकता है।

आयकर रिटर्न दाखिल करना भी जरूरी

1 जनवरी से जो करदाता वित्त साल 2022-23 (आकलन वर्ष 2023-24) के लिए अपना आयकर रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल करने में विफल रहे है। उनके पास अब बिलेटेड रिटर्न दाखिल करने का विकल्प नहीं होगा। इसके अलावा अपने रिटर्न में त्रुटियों वाले व्यक्ति संशोधित रिटर्न जमा करने में भी असमर्थ होंगे।

ऐसे में जिन लोगों ने उक्त अवधि का रिटर्न अब तक दाखिल नहीं किया है। उन्हें 31 दिसंबर की मध्य रात्रि से पहले हर हाल में उक्त अवधि के लिए अपना रिटर्न दाखिल कर लेना चाहिए।

सिम कार्ड लेना होगा अब कठिन

नए दूरसंचार बिल के लागू होने के साथ सिम कार्ड (SIM Card) खरीदने और बनाए रखने की प्रक्रिया में भी बदलाव होगा। ऑनलाइन धोखाधड़ी को रोकने के लिए सरकार सिम कार्ड की बिक्री और खरीद को नियंत्रित करने वाले कड़े नियम लागू कर रही है। अब सिम कार्ड प्राप्त करने के लिए डिजिटल नो योर कस्टमर (KYC) प्रक्रिया अनिवार्य होगी।

दूरसंचार कंपनियों को सिम कार्ड अधिग्रहण प्रक्रिया के दौरान ग्राहकों को बायोमेट्रिक डेटा देने की जरूरत होगी। नकली सिम कार्ड रखने पर 3 साल तक की कैद और 50 लाख रुपये का भारी जुर्माना हो सकता है। इसके अलावा सिम विक्रेता अब पूरे सत्यापन के बाद ही सिम बेच पाएंगे। सिम कार्ड के थोक वितरण पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

Pic Social Media

आधार कार्ड के विवरण में परिवर्तन

अब अपने विवरण को बदलने के इच्छुक आधार कार्ड (Aadhar Card) धारक 31 दिसंबर 2024 तक ही मुफ्त में ऐसा कर सकेंगे। इस तारीख के बाद आधार कार्ड में अपने व्यक्तिगत विवरण को बदलने के इच्छुक लोगों को 50 रुपये की राशि का भुगतान करना पड़ेगा।

एलपीजी गैस सिलेंडर

1 जनवरी को गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की कई कीमत का ऐलान होगा। तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की नई कीमत जारी करती है। अब 1 तारीख को साल के पहले दिन आपको राहत मिलती है या झटका लगता है ये तो कल ही पता चलेगा। वहीं राजस्थान सरकार ने अपने चुनावी वादे के मुताबिक उज्जवला लाभार्थियों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है। 1 जनवरी से ये लागू हो जाएगी।

गाड़ी खरीदना महंगा

नए साल में नई गाड़ी खरीदना आपको महंगा हो जाएगा। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), हुंडई, मर्सिडीज जैसी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने 1 जनवरी के गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। ऑडी 1 जनवरी 2024 से भारत में अपनी गाड़ियों की कीमतों में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है।