दिल्ली में न्यू ईयर पार्टी का प्लान..club-बार-मेट्रो की टाइमिंग जान लीजिये

Trending दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

New Year Preparation 2024: नए साल का जश्न मनाने को दिल वालों की दिल्ली (Delhi) तैयार है। राजधानी दिल्ली के कई क्लब, बार और रेस्टोरेंट को सजाया जा रहा है। वहीं प्रशासन सुरक्षा को लेकर अलर्ट (Alert) मोड पर है। राजधानी दिल्ली में नए साल का जश्न मनाने का प्लान (Plan) बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः दिल्ली में 20 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती..पढ़िए क्या है पूरा मामला?

Pic Social Media

राजधानी दिल्ली में नए साल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। दिल्ली के कई बार और रेस्टोरेंट (Restaurant) को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है। दिल्ली में नए साल का जश्न मनाने के लिए कई विदेशी मेहमान भी बुकिंग करा रहे हैं। वहीं नए साल को यादगार बनाने के लिए दिल्ली के बार, क्लब और रेस्टोरेंट कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। इस बीच प्रशासन भी अलर्ट पर है।

दिल्ली के क्लब, बार और रेस्टोरेंट को निर्देश

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 31 दिसंबर की रात नए साल का जश्न मनाने के लिए बार और रेस्टोरेंट में बुकिंग हो रही है। बार मालिकों ने बताया कि कई विदेशी मेहमान भी बुकिंग कर रहे हैं। इन जगहों पर नए साल के जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। लेकिन शराब के नशे में हुड़दंग करने वालों से निपटने की भी तैयारी बार मालिकों ने की है।

किसी भी तरह का हुड़दंग न हो और शहर में शांति बनी रहे इसके लिए पुलिस भी अलर्ट मोड में है। दिल्ली पुलिस ने नए साल से पहले सुरक्षा के लिए डीसीपी ईस्ट कार्यालय में क्लब, बार और रेस्तरां के मालिकों और प्रबंधकों के साथ बैठक की। डीसीपी पूर्वी दिल्ली अमृता गुगुलोथ ने बताया कि हमने सभी मॉल, क्लब, बार और रेस्तरां के मालिकों के साथ बैठक कर उन्हें नए साल के लिए पुलिस की तैयारियों के बारे में बताया है। मालिकों को समझाया है कि उन्हें क्या-क्या करने की जरूरत है और किस प्रकार की सावधानियां बरतनी है। और पार्किंग को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं।

नए साल के जश्न को लेकर क्या तैयारी?

दिल्ली से सटे नोएडा में नए साल के जश्न को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। शहर में लोगों की सुरक्षा को लेकर कोई कमी न रह जाए इसके लिए नोएडा की सड़कों पर 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। नोएडा पुलिस के साथ ही आबकारी विभाग की 7 टीमें अलग-अलग जगहों पर तैनात रहेंगी। और बिना लाइसेंस के पार्टी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी। नोएडा के सेक्टर-18 में कई मॉल, होटल और क्लब हैं। यहां डीएलएफ, जीआईपी मॉल और गार्डन गैलरिया में लगभग डेढ़ लाख के लोगों के जुटने की संभावना है। इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हैं।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड पर

राजधानी दिल्ली में नए साल का जश्न मनाने का प्लान रहे हैं। तो सभी नियमों का ध्यान रखें। जोश में आकर होश गंवाकर सड़क पर ट्रैफिक रूल न तोड़ें। अगर आपने ऐसा किया तो हो आपको नया साल हवालात में गुजर सकता है। दिल्ली पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या पर सड़क हादसों और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए तैयारी कर ली है। स्पेशल कमिश्नर (ट्रैफिक) एसएस यादव ने कहा है कि अगर किसी ने शराब पीकर गाड़ी चलाई या सड़कों पर स्टंटबाजी की या कोई और ट्रैफिक रूल तोड़ा, तो ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Pic Social Media

दिल्ली में करीब 300 टीमें रहेंगी तैनात

दिल्ली में पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कई टीमों को तैनात किया है। ये टीमें 31 दिसंबर की रात 8 बजे से लेकर 1 जनवरी को तड़के 4-5 बजे तक चेकिंग जारी रखेंगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली में 2500 यातायात कर्मियों के साथ लगभग 300 टीमें तैनात रहेंगी।

पुलिस के जवान सौ से ज्यादा जगहों पर एल्कोमीटर के साथ तैनात रहेंगे। राजधानी में जिन जगहों पर नए साल का जश्न मनाया जाएगा। उसके आसपास पुलिस की नजर रहेगी। किसी भी तरह से नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन करेगी।

इन जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

दिल्ली के लाजपत नगर, सेंट्रल मार्केट, कनॉट प्लेट, ग्रेटर कैलाश के एम और एन ब्लॉक, क्राउन प्लाजा होटल नेहरू प्लेस, डिफेंस कॉलोनी क्लब, आईएनए मार्केट, साउथ एक्सटेंशन मार्केट, हौज खास गांव, कुतुब मीनार, द्वारका में वेगास मॉल, राजौरी गार्डन, नेताजी सुभाष प्लेस, हडसन लेन पर भारी भीड़ जुटने की संभावना है।

इन इलाकों में कई क्लब, बार और रेस्टोरेंट हैं, जहां नए साल का जश्न मनाने लोग जुटेंगे। इन इलाकों में पुलिस बल भी तैनात रहेगा। इन इलाकों के आसपास ट्रैफिक भी डायवर्ट रहेगा। कनॉट प्लेस में 31 दिसंबर को रात 8 बजे के बाद ट्रैफिक को कंट्रोल किया जाएगा। वहीं आस-पास के इलाकों में भी बैरिकेडिंग की जाएगी।

ट्रैफिक डायवर्ट इन इलाकों में रहेगा

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि रविवार रात 8 बजे से नये साल के जश्न के समापन तक मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर की उत्तरी चढ़ाई, मिंटो रोड, चेम्सफोर्ड रोड, आर के आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग चौराहा, गोल मार्केट जीपीओ, पटेल चौक, के जी मार्ग, फिरोजशाह रोड चौराहा, जय सिंह रोड-बांग्ला साहिब लेन और विल्सन प्लेस से आगे कनॉट प्लेस की ओर वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा।

इंडिया गेट पर भी रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट

इंडिया गेट पर वाहनों का प्रतिबंध रहेगा। प्रमुख ट्रैफिक प्रतिबंध 31 दिसंबर 2023 को रात 8 बजे से दिल्ली के आस-पास नए साल के जश्न के समापन तक लागू किए जाने वाले हैं। निजी और सार्वजनिक परिवहन वाहन इन प्रतिबंधों के अधीन होंगे। प्रतिबंधों के बीच, कनॉट प्लेस तक वाहनों की पहुंच मंडी हाउस, बंगाली मार्केट और गोले मार्केट क्षेत्र सहित कई प्रमुख बिंदुओं से परे सीमित होगी।

कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्कल में केवल वैध पास वाले वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी। कनॉट प्लेस में पार्किंग चुनौतियों के समाधान के लिए एडवाइजरी में चालकों को अनुचित पार्किंग से बचने का आग्रह करता है। कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्कल में वैध पास वालों को छोड़कर किसी भी वाहन चालक को पार्किंग व्यवस्था के लिए कनॉट प्लेस जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

क्या मेट्रो 31 दिसंबर की रात को देर तक चलेगी?

नए साल की पूर्व संध्या पर राजधानी में ट्रैफिक अलर्ट जारी किया गया है। कई जगहों पर ट्रैफिक की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में नए साल का जश्न मना रहे लोगों के मन में मेट्रो के सफर को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने डीएमआरसी और डीटीसी से 31 दिसंबर को देर रात तक सेवाएं जारी रखने की अपील की है। ताकि लोग सुरक्षित तरीके से अपने घर पहुंच सकें। हालांकि अभी इसे लेकर डीएमआरसी की ओर से कोई ऑफिशियल जवाब सामने नहीं आया है।

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद लोगों को मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। लेकिन 31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन रवाना होने तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति होगी। मेट्रो प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध की है कि वे एडवाइजरी के मुताबिक अपनी यात्रा की योजना बनाएं। दिल्ली मेट्रो रेल प्रबंधन के मुताबिक अन्य मेट्रो नेटवर्क व स्टेशन पर मेट्रो सेवाएं नियमित समय सारिणी के अनुसार उपलब्ध रहेंगी।