RJ Simran

RJ Simran: 25 साल की RJ सिमरन की प्यारी आवाज़ अब सुनाई नहीं देगी

TOP स्टोरी Trending एंटरटेनमेंट हरियाणा
Spread the love

RJ Simran: गुरुग्राम के सेक्टर-47 में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमरन सिंह ने आत्महत्या कर ली है।

RJ Simran: हरियाणा के गुरुग्राम में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमरन सिंह (Simran Singh) की आत्महत्या की खबर सामने आई है। जहां 25 साल की सिमरन का शव 26 दिसंबर को गुरुग्राम (Gurugram) स्थित उनके फ्लैट में पाया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, सिमरन के एक दोस्त ने पुलिस (Police) को घटना की जानकारी दी थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की, लेकिन वहां कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। लेकिन, पुलिस का कहना है कि फ्लैट (Flat) का दरवाजा अंदर से बंद था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः IRCTC: IRCTC से ट्रेन टिकट बुक करने वालों के लिए मायूस करने वाली खबर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सिमरन सिंह कौन थीं?

सिमरन सिंह (Simran Singh) एक पॉपुलर RJ और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थीं। सोशल मीडिया पर उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग थी और लोग उन्हें काफी पसंद करते थे। इंस्टाग्राम पर उनके 682k फॉलोअर्स थे, और उनके वीडियो इंटरनेट पर काफी पॉपुलर थे, जिन पर मिलियन में व्यूज आते थे। सिमरन की अचानक मौत की खबर ने उनके फैंस और चाहने वालों को हैरान कर दिया है।

Pic Social Media

परिवार वालों ने क्या बताया?

परिवार ने बताया कि सिमरन (Simran) पिछले कुछ समय से परेशान थी, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया। परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है, हालांकि इस मामले में फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। परिवार ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है और न ही किसी के खिलाफ शिकायत की है।

पुलिस की जांच जारी

पुलिस को घटना की जानकारी सिमरन (Simran) के दोस्त ने दी थी। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने देखा कि फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था, लेकिन वहां कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। गुरुवार को सिमरन का पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिवार को सौंप दिया गया।

सिमरन (Simran) ने रेडियो की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई थी और बाद में सोशल मीडिया का रुख किया था। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियो हैं, जो उनके फैंस द्वारा पसंद किए जाते थे। पुलिस अब इस मामले में सिमरन के परिवार और दोस्तों से पूछताछ कर रही है।

13 दिसंबर को अपलोड की थी आखिरी पोस्ट

सिमरन (Simran) ने अपने इंस्टा अकाउंट पर आखिरी पोस्ट 13 दिसंबर को अपलोड की थी। रील्स के तौर पर अपलोड की गई पोस्ट में वह खूबसूरत गाउन पहनकर कहीं समुद्र तट पर खिलखिलाती दिख रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था,’बस एक लड़की जो अंतहीन हंसी और अपने गाउन के साथ समुद्र तट पर छा रही है।’ सिमरन की मौत की खबर सुनते ही इस पोस्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वाले फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।

ये भी पढ़ेः Winter: पहाड़ों पर न्यू ईयर मनाने जाने वाले ये ख़बर ज़रूर पढ़ें

संकट से जूझ रहे लोगों के लिए हेल्पलाइन

यदि किसी को मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना हो रहा हो और वह आत्महत्या के बारे में सोच रहा हो, तो वह मनोचिकित्सक से बात कर सकते हैं। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 है, जहां आप 24X7 संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा और भी कई हेल्पलाइन नंबर्स हैं जहां आप संपर्क कर सकते हैं।

सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय की हेल्पलाइन- 1800-599-0019 (13 भाषाओं में है) इंस्टीट्यूट ऑफ़ ह्यमून बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज-9868396824, 9868396841, 011-22574820 हितगुज हेल्पलाइन, मुंबई- 022- 24131212 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस-080 – 26995000|