Winter: न्यू ईयर मनाने पहाड़ों पर जाने वाले पहले यह खबर पढ़ लें
Winter: अगर आप भी नए साल (New Year) का जश्न मनाने के लिए पहाड़ों पर जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आफको बता दें कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की निचली पहाड़ियों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहां शीत लहर चल रही है। स्थानीय मौसम विभाग ने चार दिनों के लिए बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना और मंडी जिलों में गंभीर ठंड के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी कर दिया है। इसके साथ ही हरियाणा, पंजाब (Punjab) समेत कई राज्यों में भी हल्की बारिश से तापमान नीचे गिर गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में इन राज्यों में तापमान और गिरने का अनुनाम जाहिर किया है।
ये भी पढ़ेंः Home Loan: होम लोन लेने वालों को RBI का तोहफा

कश्मीर घाटी में शून्य से नीचे तापमान
बात करें जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir), लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तो यहां हिमपात के कारण कई जगहों पर तापमान शून्य से नीचे चला गया है। पहाड़ी राज्यों में क्रिसमस पर हिमपात होने से पर्यटकों में काफी उत्साह है। हालांकि स्थानीय जनजीवन इसके कारण प्रभावित भी हो रहा है। मंगलवार को भी पूरी कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे ही रहा। सोमवार रात को पहलगाम का न्यूनतम तापमान माइनस 7.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया और यह कश्मीर का सबसे ठंडा क्षेत्र रहा।
त्रिकुटा पर्वत पर हल्का हिमपात
श्रीनगर और वैष्णो देवी (Vaishno Devi) में भी पारा माइनस 6.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, हालांकि जम्मू में कुछ राहत है। मंगलवार को माता वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वत पर हल्का हिमपात हुआ था। इधर दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। हरियाणा में हिसार और राजस्थान में चुरू राज्य में सबसे ठंडे स्थान रहे।
ये भी पढ़ेंः Noida Cyber Crime: अपने नाम की ईमेल आईडी पर क्लिक करके गंवा दिए 1.55 करोड़

शिमला सहित कई जगहों पर 226 सड़कें बंद
हिमाचल में शिमला सहित ऊंचे क्षेत्रों में मंगलवार को भी बर्फबारी हुई। इस कारण तीन एनएच सहित 226 सड़कें यातायात के लिए बंद करनी पड़ी। शिमला में हवाई सेवाएं भी प्रभावित रही। नारकंडा और कुफरी में लगभग आधा फीट, शिमला में तीन इंच बर्फबारी हुई।
मौसम विभाग ने आज और कल ऊंचे क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी और बारिश की संभावना जाहिर की है, साथ ही छह जिलों में शीतलहर के साथ घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वहीं, लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह के मुताबिक हिमपात के कारण बंद सड़कों को मौसम के साफ होने पर खोल दिया जाएगा।
उत्तराखंड में भी हो रही है जोरदार बर्फबारी
उत्तराखंड में भी बर्फबारी हो रही है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून और पिथौरागढ़ जिले में ऊंचाई वाले स्थानों पर दोपहर से शुरू हुई बर्फबारी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। हिमपात की वजह से उत्तरकाशी में गंगोत्री राजमार्ग, रुद्रप्रयाग में ऊखीमठ-चोपता और चमोली में जोशीमठ-बदरीनाथ और जोशीमठ-मलारी राजमार्ग बाधित रहे। बदरीधाम और केदारनाथ धाम में 2 फीट तक बर्फ जम चुकी है। गंगोत्री और यमुनोत्री के प्रवास स्थल भी बर्फ से लकदक हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश में मौसम फिर करवट ले सकता है।
राजस्थान और पंजाब में बारिश
बात करें राजस्थान की तो यहां कल हल्की बारिश हुई। इस कारण तापमान में काफी कमी दर्ज की गई और पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है। ठिठुरन बढ़ने के साथ सुबह काफी देर तक कोहरा छाया रहा। अलवर में दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही। जयपुर और जोधपुर में कोहरे का असर दिखाई पड़ा।
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की संभावना फिर है। उधर पंजाब में अगले तीन दिन 27 दिसंबर तक शीतलहर चलने व घनी धुंध पड़ने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई जिलों में हल्की वर्षा भी हो सकती है। पठानकोट में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।