IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप गुरुवार को अस्थायी रूप से डाउन हो गई।
IRCTC News: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट और मोबाइल ऐप गुरुवार को अस्थायी रूप से डाउन हो गई। इस कारण यात्रियों को टिकट बुक (Book Tickets) करने में समस्या का सामना करना पड़ा। प्लेटफॉर्म पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मेंटेनेंस कार्य के चलते ये सेवा अस्थायी रूप से बंद रही, जिससे यात्रियों (Passengers) को टिकट बुकिंग में असुविधा हुई। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Blinkit-Zomato को टक्कर देने मार्केट में आ रहा नया और बड़ा खिलाड़ी

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
IRCTC की वेबसाइट पर लिखे नोटिफिकेशन के मुताबिक, ‘मेंटनेंस एक्टिविटी के चलते ई-टिकटिंग सर्विस फिलहाल उपलब्ध नहीं रहेगी। कृपया बाद में कोशिश करें।’ इसके साथ ही दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘टिकट रद्द करने/TDR फाइल करने के लिए कृपया कस्टमर केयर नंबर 14646,08044647999 और 08035734999 पर कॉल करें या फिर etickets@irctc.co.in पर मेल करें।’

यूजर्स का फूटा गुस्सा
IRCTC ऐप खोलने पर, यूजर्स को एरर मैसेज दिखा रहा है, जिसमें लिखा है, “मैंटेनेंट एक्टिविटी के कारण कार्रवाई करने में असमर्थ।” एक एक्स (पहले ट्विटर) यूजर्स ने बार-बार व्यवधान की आलोचना करते हुए ट्वीट किया: “@RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @PMOIndia यह कब बंद होगा? आईआरसीटीसी की वेबसाइट सुबह 10 बजे क्रैश हो जाती है, और जब यह वापस आती है, तो सभी तत्काल टिकट बुक हो जाते हैं, केवल प्रीमियम टिकट ही दोगुने दाम पर रह जाते हैं। यह @आईआरसीटीसीऑफिशियल @राघव_चड्ढा द्वारा किया गया एक स्पष्ट घोटाला है।”
‘डाउनडिटेक्टर’ ने की डाउन की पुष्टि
IRCTC में व्यवधान को लेकर डाउनडिटेक्टर ने भी पुष्टि की है। इस साइट पर IRCTC डाउन को लेकर अब तक 2 हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई हैं। यूजर्स ने करीब 9:58 से लेकर 10:30 बजे तक आउटेज का सामना किया है। इस दौरान यूजर्स को 59 प्रतिशत वेबसाइट, 28 प्रतिशत ऐप और 13 प्रतिशत टिकट बुकिंग में दिक्कत का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ेः Indigo Flight: इंडिगो का लूट लो ऑफर..सिर्फ़ आज के लिए 1999 रुपये में टिकट
बता दें कि आमतौर पर IRCTC पर सुबह 10 बजे तत्काल टिकट बुक करने का टाइम होता है। जबकि स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट बुक करने का समय 11 बजे है। लेकिन आज (26 दिसंबर) को आईआरसीटी के टिकटिंग प्लेटफॉर्म ठप होने से देशभर में लाखों लोग परेशान हो रहे हैं।