Greater Noida की सोसायटी में Residents ने जमकर काटा बवाल

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा की इस सोसायटी से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर रेजिडेंट्स ने जमकर बवाल काटा है। आपको बता दें कि बिजली के मीटर से CAM (कॉमन एरिया रखरखाव) चार्ज काटने से सेवियर ग्रीन आर्च सोसाइटी (Sevier Green Arch Society) के निवासियों में काफी नाराजगी और आक्रोश है। रेजिडेंट्स ने इसके खिलाफ एनपीसीएल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सारनाथ गांगुली से लिखित शिकायत भी की है। शिकायत में इसे गलत बताया गया है। लिखित शिकायत के बाद एनपीसीएल ने सेवियर ग्रीन आर्च सोसाइटी में कैम चार्जेज को बिजली के मीटर से काटने को लेकर बिल्डर को नोटिस भेजा। एनपीसीएल (NPCL) के मुताबिक वह बिजली के मीटर से दूसरे शुल्क नहीं काट सकता है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: सुपरटेक की ये घटना ख़तरनाक इशारा कर रही है

Pic Social Media

जानिए क्या है पूरा मामला

एनपीसीएल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सारनाथ गांगुली ने बिल्डर को सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि यह सिंगल प्वाइंट कनेक्शन के नियमों का पूरी तरह से उल्लंघन है, जिसे उच्च न्यायिक यूपी बिजली नियामक आयोग ने विभिन्न टैरिफ आदेशों के जरिए जारी किया है। एनपीसीएल ने बिल्डर से कहा है कि आपको CAM (सामान्य क्षेत्र रखरखाव) शुल्क प्री-पेड मीटर से काटने के अधिकार क्षेत्र में नहीं है। एनपीसीएल ने बिल्डर से नोटिस की तारीख से 7 दिनों के अन्दर जवाब मांग लिया है। एनपीसीएल ने यह भी आदेश जारी किया है कि इस पत्र की तारीख से 7 दिनों के भीतर चार्टर्ड एकाउंटेंट से वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बिजली खातों की जांच हो। बिजली कंपनी ने इस निर्देश का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

रेजिडेंट्स ने की थी शिकायत

इससे पहले सेवियर ग्रीन आर्च सोसाइटी के रेजिडेंट्स ने एनपीसीएल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट से मिलकर शिकायत की थी कि सोसाइटी के टॉवर F और G से मेंटेनेंस शुल्क बिजली के मीटर से लिया जा रहा है, लेकिन बिजली के मीटर से इस तरह के चार्जेस काटना गलत है। बिल्डर ने अब फरवरी माह से सोसाइटी के दूसरे टॉवरों में भी रहने वाले लोगों से इस शुल्क लेने के लिए नोटिस भेज दिया है। रेजिडेंट्स ने शिकायत में बताया है कि बिजली के मीटर से बिजली के अलावा कोई दूसरा चार्ज काटना हर तरह से गैरकानूनी है। यूपी अपार्टमेंट एक्ट इसकी इजाजत नहीं देता है।

रेजिडेंट्स ने समझी मल्टी प्वाइंट कनेक्शन की प्रक्रिया

रेजिडेंट्स ने वरिष्ठ महाप्रबंधक सारनाथ गांगुली के अलावा रिलेशनशिप मैनेजर एंड नोडल ऑफिसर तरुण चौहान को इस समस्या के बारे में बताया गया। उन्होंने इस मामले में जल्द ही कार्रवाई करने की बात कही। इस दौरान रेजिडेंट्स ने मल्टी प्वाइंट कनेक्शन की प्रक्रिया के बारे में समझा, जिससे सोसाइटी में मल्टी प्वाइंट कनेक्शन की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सके।

ये भी रहे मौजूद

इस मौके पर सेवियर ग्रीन आर्च सोसाइटी के निवासी नमित रंजन, नवल सिंह, पवन चौधरी, उमेश रंजन, अशोक सैनी, नीतेश एवं रश्मि पाण्डेय मौजूद थीं।