आम्रपाली लेज़र पार्क में Resident से बदसलूकी करने वाले गार्ड-Bouncer का क्या हुआ?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

Greater Noida West: आम्रपाली लेज़र पार्क में निवासियों से बदसलूकी करने वाले गार्ड-Bouncer को लेकर बड़ी खबर आ रही है। आपको बता दें कि आम्रपाली लेजर पार्क सोसायटी (Amrapali Leisure Park Society) में गुंडागर्दी करने वाले सुरक्षागार्ड और एजेंसी दोनों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। घटना के बाद एडहॉक एओए (Adhoc AOA) ने भी अपना पक्ष भी जारी किया है।

ये भी पढ़ेंः नोएडा की ये 4 कॉफी प्लेसेस..जो कॉफ़ी की वैरायटी के लिये है फ़ेमस

एडहॉक एओए ने ये कहा

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के कोर्ट रिसीवर द्वारा नियुक्त सोसाइटी की एडहॉक एओए ने तत्काल सोसाइटी में काम कर रही गार्ड एजेंसी को बर्खास्त करने का फैसला लिया है और इसके लिए वैधानिक प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। साथ ही यह भी संज्ञान में आया है कि कुछ लोग जानबूझकर उक्त प्रकरण में एडहॉक एओए की संलिप्ता का आरोप लगा रहे हैं। इस आरोप को लेकर वह स्पष्ट करना चाहते हैं कि उनका कोई रोल नहीं था और यह निवासी एवं गार्ड के बीच की आपसी विवाद का परिणाम है। एडहॉक एओए का कहना है कि आरोप लगाने वाले वही लोग हैं जो अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा एवं एओए में शामिल नहीं हो पाए और वही लोग अब व्यक्तिगत झूठा आरोप लगा रहे हैं और टीम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला

आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी में डिलीवरी बॉय के प्रवेश को लेकर हुए विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचे निवासी की दस से अधिक सुरक्षाकर्मियों और बाउंसर से मारपीट हो गई थी। बताया जा रहा है कि सोसाइटी निवासी महिला ने ऑनलाइन पार्सल मंगाया था। सोसाइटी में सुरक्षा के लिए मोबाइल एप्लीकेशन का प्रयोग होता है। निवासी से संबंधित जानकारी होने के बाद ही सोसाइटी में प्रवेश दिया जाता है। लेकिन महिला ने एप्लीकेशन में अपलोड नहीं की थी।

इसके चलते डिलिवरी बॉय को रोका गया था। डिलिवरी बॉय को रोकने पर महिला ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस आई और पार्सल दिलाकर वापस चली गई। लेकिन इसके बाद महिला ने सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। जिसके बाद से ही निवासी एकत्रित होकर गेट पर पहुंचे और फिर से विवाद करने लगे थे।