Delhi नगर निगम के 12 वार्डों के लिए होने वाले उपचुनाव का चुनाव प्रचार शुक्रवार को थम गया।
Delhi News: दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों में 30 नवंबर को होने वाले उपचुनाव (By-Election) के लिए प्रचार शुक्रवार शाम थम गया। सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के लिए यह पहला बड़ा चुनावी इम्तिहान है, और पार्टी इसे शानदार जीत में बदलने के लिए पूरी तरह तैयार है। बता दें कि इससे पहले फरवरी 2025 में हुए विधानसभा चुनाव में 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद सत्ता में वापसी करने वाली बीजेपी अब नगर निगम पर भी अपनी पकड़ और मजबूत करने जा रही है।
नौ सीटें पहले से BJP के पास, तीन पर कब्जे की तैयारी
आपको बता दें कि इन 12 वार्डों में से 9 वार्ड पहले से ही बीजेपी के पास थे, जबकि 3 वार्ड आम आदमी पार्टी के पास थे। अब बीजेपी ने सभी 12 सीटें जीतकर क्लीन स्वीप करने का लक्ष्य रखा है। खास तौर पर शालीमार बाग-बी वार्ड, जहां से खुद सीएम रेखा गुप्ता विधानसभा चुनाव से पहले पार्षद थीं, यह सीट पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का प्रतीक बनी हुई है। इसी तरह द्वारका-बी सीट भी बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री कमलजीत सहरावत के लोकसभा चुने जाने के बाद खाली हुई थी। इन दोनों सीटों पर बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है।

मैदान में 51 उम्मीदवार, BJP ने सबसे ज्यादा महिला चेहरों को उतारा
कुल 51 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 26 महिलाएं हैं। बीजेपी ने सबसे ज्यादा 8 महिला उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि आप ने 6 और कांग्रेस ने 5 महिलाओं को टिकट दिया है। महिलाओं और युवाओं में सीएम रेखा गुप्ता की लोकप्रियता को देखते हुए पार्टी ने महिला उम्मीदवारों पर विशेष जोर दिया है।
ये भी पढ़ेंः Delhi के लोगों को बैंक में फंसे पैसे से मिलेगी मुक्ति, CM रेखा गुप्ता ने दी पूरी जानकारी
वर्तमान MCD में BJP सबसे बड़ी पार्टी
250 सदस्यीय दिल्ली नगर निगम में इस समय बीजेपी के 116 पार्षद हैं, जो सबसे बड़े दल के रूप में स्थापित हैं। आम आदमी पार्टी के 99, इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के 15 और कांग्रेस के 8 पार्षद हैं। 2022 में आप ने 134 सीटें जीती थीं, लेकिन पिछले दो सालों में बड़े पैमाने पर दलबदल के कारण अब बीजेपी सबसे मजबूत स्थिति में है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मेयर राजा इकबाल सिंह का दावा- ‘क्लीन स्वीप पक्की’
मेयर राजा इकबाल सिंह ने स्पष्ट कहा है कि बीजेपी को सभी 12 सीटें जीतने का पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को पूरी तरह नकार दिया है। बिहार चुनाव में पूर्वांचली मतदाताओं ने जिस तरह बीजेपी को समर्थन दिया, उसी तरह दिल्ली में भी पूर्वांचली समाज हमारी पार्टी के साथ मजबूती से खड़ा है।’ बीजेपी की दिल्ली इकाई ने सभी 12 वार्डों में बड़े स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया है और कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुटे हैं।
ये भी पढ़ेंः Delhi: MCD उपचुनाव से पहले CM रेखा का बड़ा ऐलान, 2,500 रुपये और सस्ती गैस सहित सभी वादे होंगे पूरे
3 दिसंबर को आएंगे नतीजे
3 दिसंबर को आने वाले परिणाम सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) के नेतृत्व वाली सरकार को दिल्ली की जनता का ताजा समर्थन दिखाएंगे। बीजेपी के आंतरिक सर्वे और कार्यकर्ताओं का जोश बता रहा है कि पार्टी क्लीन स्वीप की ओर अग्रसर है। यह जीत दिल्ली में बीजेपी की वापसी को और मजबूत करेगी।

