Rashi Update

Rashi Update: 50 साल बाद त्रिग्रही योग, इन तीन राशियों की चमकेगी किस्मत!

Vastu-homes
Spread the love

Rashi Update: इस साल बनने जा रहा है त्रिग्रही योग, बदल जाएगी इन 3 राशियों की किस्मत

Rashi Update: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की चाल का विशेष महत्व बताया गया है। ग्रहों के मिलन से बनने वाले योगों को जीवन में बड़े परिवर्तन लाने वाली घटनाओं के रूप में देखा जाता है। वैदिक ज्योतिष (Vedic Astrology) के मुताबिक ग्रह समय- समय पर गोचर करके राजयोग और त्रिग्रही योग बनाते हैं, जिसका प्रभाव जातक के जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। बता दें कि मार्च में त्रिग्रही योग (Trigrahi Yoga) बनने जा रहा है। यह योग मीन राशि (Pisces) में सूर्य, बुध और शनि की युति से बन बनेगा। ऐसे में नए साल पर त्रिग्रही योग बनना कुछ राशियों के लिए अच्छा और लाभकारी साबित हो सकता है। इसके साथ ही इन राशियों की किस्मत बदल सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं कि ये लकी राशियां कौन सी हैं…

ये भी पढ़ेंः Vatu Tips: भूलकर भी इन 3 स्थानों पर न रखें पैसा, आने लगती है कंगाली

Pic Social Media

मीन राशि (Meen Zodiac)

मीन राशि के जातकों के लिए त्रिग्रही योग लाभ प्रदान करने वाला साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान इस राशि के लोगों के व्यक्तित्व में निखार आएगा। साथ ही समाज में आपकी प्रतिष्ठा और बढ़ेगी। आपकी छवि सकारात्मक बनेगी। अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं और दूसरों की भावनाओं का सम्मान करें। घरवालों और पत्नी से रिश्ता बेहतर होगा और सामंजस्य रहेगा। वहीं इस समय आपको पार्टनरशिप के काम में लाभ होगा। वहीं इस दौरान अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: यात्रा पर जाने से पहले वास्तु के इन नियमों का करें पालन, सुरक्षित होगा सफर

धनु राशि (Dhanu Zodiac)

त्रिग्रही योग का बनना धनु राशि (Dhanu Zodiac) के लोगों के लिए फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि के चौथे भाग पर बनेगा। इसलिए इस दौरान आपकी सुख- सुविधाओं में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। साथ ही इस समय आर्थिक दृष्टि से यह समय आपके लिए शुभ रहेगा। आपको रचनात्मक और आध्यात्मिक क्षेत्रों में सफलता मिलेगी। आप आत्मनिरीक्षण और ध्यान की तरफ बढ़ेंगे, जिससे मानसिक शांति मिलेगी। वहीं इस समय आप वाहन और प्रापर्टी खरीदने का मन बना सकते हैं। साथ ही इस समय आपके माता के साथ संबंध मजबूत रहेंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

त्रिग्रही योग मिथुन राशि (Mithun Zodiac) के जातकों की किस्मत बदलने वाला साबित होगा। क्योंकि यह योग आपकी राशि से करियर और कारोबार के स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान बेरोजगार लोगों को नई जॉब मिल सकती है। साथ ही नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन का तोहफा मिल सकता है। साथ ही इस समय कार्यस्थल पर कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं, बिजनेस से जुड़े लोगों को कई नई डील्स फाइनल हो सकती है, जिससे उनका बिजनेस तेजी से तरक्की करेगा। साथ ही आपको पैतृक संपत्ति का लाभ भी मिल सकता है। इस समय आपके पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे।