Vatu Tips

Vatu Tips: भूलकर भी इन 3 स्थानों पर न रखें पैसा, आने लगती है कंगाली

Vastu-homes
Spread the love

Vatu Tips: इन तीन जगहों पर गलती से भी न रखें पैसा, बढ़ने लगता है कर्ज

Vatu Tips: वास्तु शास्त्र का हिंदू धर्म में बहुत महत्व बताया गया है। माना जाता है कि जो भी वास्तु में बताए गए नियमों का पालन करता है उसके जीवन में कभी भी कठिनाई नहीं आती है। हमारे जीवन वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के नियम सकारात्मक बदलाव (Positive Change) लेकर आते हैं। वहीं, कई बार छोटी-छोटी गलतियों के कारण हम अपने जीवन में चुनौतियां भी ला लेते हैं। इन गलतियों पर भले ही हमारा ध्यान न जाए, लेकिन वास्तु में ये दोष का ही कारण मानी जाती हैं। ऐसे में आज के इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी गलतियों के बारे में, जिन्हें घर में करने से आपको धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक घर में कुछ ऐसी जगहें होती हैं जहां आपको धन कभी नहीं रखना चाहिए, अगर आप इन जगहों पर तिजोरी बनाते हैं या पैसा रखते हैं तो, मेहनत से की गई कमाई भी स्वाहा हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: यात्रा पर जाने से पहले वास्तु के इन नियमों का करें पालन, सुरक्षित होगा सफर

Pic Social Media

इस दिशा में भूलकर भी न रखें पैसा

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक घर की दक्षिण दिशा (South Direction) को धन रखने के लिए सही नहीं माना गया है। इस दिशा में पैसा रखने से आपको लाभ की जगह हानि का सामना करना पड़ सकता है। दक्षिण दिशा को वास्तु में यम की दिशा बताई गई है, इसलिए यहां पैसा रखने से आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च होने लगता है। आप कितनी भी मेहनत कर लें, धन को बचाने की लेकिन धन नहीं बचता है। इसलिए दक्षिण दिशा में कभी भी पैसा नहीं रखना चाहिए। पैसों को संचित करने के लिए सबसे अच्छी जगह उत्तर पूर्व मानी गई है। इस दिशा में पैसा रखने से आपका संचित धन बढ़ता रहता है, साथ ही धन का निवेश करने से भी आपको फायदा मिलता है। इसलिए अगर आप भी धनलाभ चाहते हैं तो दक्षिण दिशा में धन रखने से बचें और उत्तर-पूर्व दिशा में धन का स्थान बनाएं। इस बात का भी ध्यान रखें कि, बटुआ, खुले पैसे भी दक्षिण दिशा में कभी न रखें।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: किराए के घर में शिफ्ट होने से पहले वास्तु के इन नियमों को जान लीजिए

आज के समय में लोग शहरों में घर किराए पर भी लेकर रहते हैं। जहां कमरे काफी छोटे-छोटे होते हैं, जहां घर की सभी चीजें मैनेज नहीं हो पाती। ऐसे में कई बार लोग बाथरूम की दीवार का भी प्रयोग करने लगते हैं। वहां चीजें रखने के लिए कोई व्यवस्था बना लेते हैं और अपना बटुआ, पैसा भी उस जगह पर रखने लगते हैं। लेकिन वास्तु में आपकी ये छोटी भूल बहुत बड़ी मानी जाती है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक ऐसा करने से आपके जीवन में धन से जुड़ी समस्याओं का कभी अंत नहीं होगा। पैसे बचाए नहीं बचते। साथ ही आप और कर्ज में भी जा सकते हैं। इसलिए कभी भी बाथरूम की दीवार के पास पैसा न रखें, ना ही पैसा रखने की जगह बनाएं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीढ़ियों के नीचे नहीं रखना चाहिए पैसा

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के जानकारों की मानें तो सीढ़ियों के नीचे पैसे रखने की जगह बनाना भी बेहद खराब होती है। इसके कारण आपके घर में धन का प्रवाह बंद हो सकता है और आर्थिक तंगी आ सकती है। यह एक ऐसा स्थान है जहां पैसा रखने से आपका जमा धन भी स्वाहा हो सकता है। साथ ही इसकी वजह से आपके घर के लोगों को भी पैसों की समस्या आ सकती है। वास्तु के मुताबिक इस जगह पैसा रखने से आपके घर की समृद्धि रुक जाती है, इसलिए कभी भी सीढ़ियों के नीचे धन रखने का स्थान न बनाएं।

Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।