Toll Tax

Toll Tax: अच्छी खबर..इन रूटों पर नहीं भरना होगा टोल टैक्स

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

Toll Tax से जुड़ी बड़ी और अच्छी खबर पढि़ए

Toll Tax: अगर आप भी हाईवे पर सफर करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि प्रयागराज (Prayagraj) में लगने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर चल रही है। महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी और राहत भरी खबर है। रीवा, मीरजापुर, वाराणसी (Varanasi), कानपुर, लखनऊ और अयोध्या जैसे प्रमुख मार्गों पर 45 दिन तक प्राइवेट वाहनों को टोल टैक्स (Toll Tax) नहीं देना पड़ेगा। यह निर्णय श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को सरल और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।
ये भी पढ़ेंः UP IAS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल..जानिए कौन कहां गए?

Pic Social Media

जानिए किन वाहनों को मिलेगी टोल में छूट

आपको बता दें कि टोल टैक्स (Toll Tax) छूट केवल प्राइवेट वाहन और जीप-कार पर लागू होगी। फिर वे चाहे व्यक्तिगत उपयोग के लिए हों या कामर्शियल रूप से रजिस्टर्ड हों, टोल नहीं लिया जाएगा। हालांकि, भारी वाहन (Heavy Commercial Vehicles Toll Tax Kumbh) जैसे ट्रक, जो माल लादे होंगे, उनसे टोल टैक्स लिया जाएगा।

जानिए कौन से मार्ग होंगे टोल फ्री

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान निम्नलिखित मार्गों पर टोल फ्री सुविधा (toll free highways kumbh mela) उपलब्ध होगी…

रीवा राजमार्ग: गन्ने टोल
कानपुर मार्ग: कोखराज टोल
लखनऊ मार्ग: अंधियारी टोल
मीरजापुर मार्ग: मुंगारी टोल
वाराणसी मार्ग: हंडिया टोल
अयोध्या मार्ग: मऊआइमा टोल
बता दें कि यह छूट महाकुंभ की पूरी अवधि (45 दिनों) तक लागू रहेगी।

ये भी पढ़ेंः Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से हैदराबाद-बेंगलुरु के लिए डायरेक्ट फ्लाइट..बुकिंग की तारीख़ नोट कीजिए

भारी वाहनों पर नहीं मिलेगी छूट

हालांकि महाकुंभ 2025 के दौरान कामर्शियल भारी वाहनों (commercial heavy vehicles toll tax kumbh) को इस छूट का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे वाहन, जिन पर माल जैसे सीमेंट, सरिया, बालू, या इलेक्ट्रॉनिक सामान लदे होंगे, उनसे टोल वसूला जाएगा।

जानिए क्या है टोल टैक्स में छूट का उद्देश्य

टोल टैक्स (Toll Tax) में छूट देने का उद्देश्य श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल और सुलभ (easy travel for pilgrims kumbh mela) बनाना है। महाकुंभ (Maha Kumbh) के दौरान लाखों श्रद्धालु विभिन्न स्थानों से प्रयागराज पहुंचते हैं। टोल टैक्स छूट से उनकी यात्रा का समय और खर्च दोनों कम होंगे।

पिछले कुंभ मेले में भी लागू हुई थी छूट

आपको बता दें कि महाकुंभ 2025 में दी जा रही यह छूट पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कुंभ मेला 2019 (kumbh mela toll free 2019) में भी श्रद्धालुओं को टोल टैक्स से छूट दी गई थी। यूपी सरकार की यह पहल यात्रियों के लिए राहतकारी साबित हुई थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने टोल टैक्स छूट के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश के टोल प्लाजा पर विशेष व्यवस्था की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

श्रद्धालुओं के मिलेगी ये भी सुविधाएं

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के लिए दूसरी सुविधाएं भी मिलेंगी…

प्रमुख मार्गों पर यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंधन।
कुंभ मेला स्थल के नजदीक पार्किंग की फ्री सुविधा।
प्राथमिक चिकित्सा और एम्बुलेंस की सुविधा।

महाकुंभ की है ऐतिहासिक महत्ता

प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 मेला न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व (cultural significance kumbh mela) भी रखता है। महाकुंभ हर 12 साल में आयोजित होने वाला यह आयोजन लाखों श्रद्धालुओं को एकजुट करता है।