बोले-जनकल्याण और विकास को समर्पित रहे 2 साल
Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा है कि उनकी सरकार के दो वर्ष जनकल्याण और प्रदेश के सर्वांगीण विकास को समर्पित रहे हैं। जनता ने सेवा के लिए जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता और पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने आहोर में आयोजित ग्रामीण एवं शहरी समस्या समाधान शिविर तथा जालोर जिले में विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
जालोर जिले को 338 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात
इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने जालोर जिले में कुल 338 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें केशवाना स्थित राजकीय कृषि महाविद्यालय, रानीवाड़ा, चित्तलवाना और सांचौर के राजकीय महाविद्यालय भवन शामिल हैं। इसके अलावा हेमागुड़ा में 33/11 केवी सब-स्टेशन और प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सौर ऊर्जा संयंत्रों का भी लोकार्पण किया गया।

सड़कों और आधारभूत सुविधाओं को मिल रही मजबूती
मुख्यमंत्री ने कहा कि 237 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सड़क उन्नयन सहित अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों की आधारशिला भी रखी गई है। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के विकास को नई गति मिलेगी।
विकास रथों से जनता तक पहुंच रही सरकार की उपलब्धियां
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए विकास रथों का संचालन किया जा रहा है। इसके माध्यम से न केवल योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, बल्कि जनता से सुझाव भी आमंत्रित किए जा रहे हैं, जिससे योजनाओं को और प्रभावी बनाया जा सके।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा की बड़ी सौगात, इस कार्ड से गुजरात में भी मिलेगा फ्री इलाज
जल संकट और रोजगार पर सरकार का विशेष फोकस
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जल संकट को देखते हुए राम जल सेतु लिंक परियोजना, यमुना जल समझौता और इंदिरा गांधी नहर सहित विभिन्न जल योजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बीते दो वर्षों में करीब 92 हजार नियुक्तियां दी हैं, जबकि डेढ़ लाख से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
महिला, किसान और युवा कल्याण सरकार की प्राथमिकता
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि महिलाओं, किसानों और युवाओं के हित में कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं। साथ ही कानून व्यवस्था को मजबूत करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है, जिससे प्रदेश में सुशासन स्थापित हो सके।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: मिलावटखोरों की खैर नहीं! CM भजनलाल शर्मा की फौज करेगी निगरानी
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

