Rain: अंबाला में भारी बारिश के बीच कॉलोनी में ‘बेबी क्रोकोडाइल’

दिल्ली NCR हरियाणा

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

दिल्ली-NCR के अलावा पंजाब के इलाकों में बारिश का दौर जारी है। जिससे जगह जगह जलभराव की समस्या शुरू हो गई है। वहीं अंबाला समेत कई शहरों में बारिश ने कहर ढा रखा है। इस वजह से लोगों को भारी जाम का भी सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं नदी का जलस्तर बढ़ने से मगरमच्छ भी शहर का रुख करने लगे हैं।

ये भी पढ़ें: 58 साल के बुजुर्ग के साथ 31 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड

वहीं मौसम विभाग ने 4 जिलों अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट कर दिया है। इस बीच अंबाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें क्रोकोडाइल कॉलोनी में घुस गया है।

ये भी पढ़ें: यहां धड़ल्ले से बिक रहा है नकली फॉर्चून रिफांइड ?

मौसम विभाग के मुताबिकअंबाला, कैथल, कलायत, नरवाना, टोहाना, गुहला, पेहोवा,  हिसार, फतेहाबाद, इंद्री, राडौर, टोहाना, कलायत, रनतया, थानेसर, पिहोवा, नरवाना, शाहाबाद, कालका, बराडा,छछरौली, नारायणगढ़ में बारिश शुरू जारी है।

इस जिले में सबसे अधिक बारिश

सबसे ज्यादा बारिश फरीदाबाद में हो रही है। फरीदाबाद में सबसे ज्यादा 54.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। दूसरे नंबर पर हिसार में 28, तीसरे नंबर पर पलवल में 22 मिलीमीटर बारिश हुई। यहां हालात ऐसे हैं कि 2-2 फुट तक पानी भर चुका है वहीं आपको यह भी बता दें कि बाढ़ के कारण पिछले ही दिनों प्रदेश सरकार 12 जिलों को बाढ़ग्रस्त भी घोषित कर चुकी है।

READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi