नहीं रहे रेडियो के जादूगर अमीन सयानी..91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

TOP स्टोरी Trending खबरी हिंदी

Amin Sayani Passes Away: फेमस रेडियो किंग “अमीन सयानी” का निधन हो गया है। Amin Sayani 91 साल के थे। मिली जानकारी के मुताबिक Amin की मृत्यु का कारण हार्ट अटैक ( Heart Attack) बताया जा रहा है। मृत्यु की पुष्टि उनके बेटे राजिल सयानी ने की है।

1932 में हुआ था Amin Sayani का जन्म

जो भी लोग रेडियो की दुनिया को जानते हैं और खबर रखते हैं, उन सभी को ये पता है कि अमीन सयानी को किसी पहचान की जरूरत नहीं थी। इनकी मृत्यु की खबर ने सभी को सदमे में ला दिया है। वहीं, Amin का जन्म 21 दिसंबर, 1932 को मुंबई में हुआ था।

हार्ट अटैक ( Heart Attack) है मृत्यु की वजह

पुत्र राजिल सयानी ने बताया कि पिता जी की 20 फरवरी को तबीयत बिगड़ने लगी और जब पता चला तो उन्हें हार्ट अटैक आया हुआ था। जिसके बाद तुरंत ही उन्हें पास के ही एच एन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। लाख कोशिशों के बावजूद भी, इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

Amin Sayani के दो रेडियो प्रोग्रॉम हुए थे बहुत मशहूर

आवाज के स्वामी अमीन सयानी ( Amin Sayani) की आवाज लगभग 6 दशक तक हिंदी, उर्दू जुबान समझने वाले हर शख्स ने सुनी है। करीबन 36 साल तक रेडियो सीलोन पर और उसके बाद विविध भारती पर लोगों को मनोरंजन अपनी आवाज से किया। अमीन के दो कार्यक्रम काफी मशहूर हुए जिनके नाम ‘बिनाका गीतमाला’ और ‘सितारों की जवानियां’ हैं।

वॉइस ऑडिशन देने गए थे अमिताभ बच्चन

कुछ ही लोग शायद इस बात को जानते होंगे कि अमीन सयानी को बिग बी यानी कि अमिताभ बच्चन एक जमाने में वॉइस ऑडिशन देने आए थे। ये दास्ताँ 60 के दशक का है। उन दिनों मुंबई में ऑल इंडिया रेडियो के दफ्तर में अपने दो-दो प्रोग्रॉम की वजह से अमीन काफी ज्यादा बिजी रहते थे। ऐसे में एक दिन अचानक अमिताभ बच्चन बिना अप्वाइंटमेंट लिए, उनके पास वॉइस टेस्ट के लिए पहुंच गए। काम में ज्यादा बिजी होने की वजह से ऑफिस स्टॉफ ने बिग बी को उनसे मिलने नहीं दिया। बिग बी ने कई बार मिलने की कोशिश की लेकिन एक बार भी मुलाकात नहीं हो पाई। इसके बाद बिग बी ने ऑडिशन देने का इरादा छोड़ दिया और एक्टिंग का रुख किया। इस मुद्दे पर अमीन ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा था- ‘जो हुआ वो अच्छा हुआ। उस वक्त मैं इतना ज्यादा बिजी नहीं होता तो शायद देश एक बड़े कलाकार से वंचित रह जाता।

काफी लंबे समय से चल रहे थे बीमार

अमीन सयानी बीते काफी वक्त से अपने स्वास्थ्य संबंधित परेशानी से गुजर रहे थे। पिछले 12 साल से पीठ दर्द‌ की भी शिकायत थी और यही वजह है कि उन्हें चलने‌ के लिए वॉकर‌ का इस्तेमाल करना पड़ता था।